ETV Bharat / state

खनन माफियाः बजरी रुकवाने गए खान विभाग पर पथराव...5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 7:44 PM IST

राजसमंद के आमेट थाना क्षेत्र के चांपा का गुड़ा गांव में अवैध बजरी खनन रोकने पहुंचे खान और भूविज्ञान विभाग के दल पर खनन कर्ताओं ने पथराव कर दिया जिसके बाद विभाग के दल को खाली हाथ लौटना पड़ा.

खान विभाग के दल पर पथराव, attack on Stone pelting team

राजसमंद. जिले के आमेट थाना क्षेत्र के चांपा का गुड़ा गांव में अवैध बजरी खनन रोकने पहुंचे खान और भूविज्ञान विभाग के दल पर खनन कर्ताओं ने पथराव कर दिया. जिसके बाद विभाग के दल को खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध राज्य कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

खान विभाग के दल पर पथराव

पुलिस के अनुसार चांपा का गुड़ा में बजरी खनन की सूचना पर खान और भूविज्ञान विभाग आमेट का दल मौके पर पहुंच गया. जहां दल को देखकर बजरी खनन करने वाले लोगों ने पथराव शुरू कर विरोध किया. इस पर दल को वहां से लौटना पड़ा. जिसके बाद आमेट थाना पुलिस ने कालेश्वर का खेड़ा चारभुजा निवासी भगवान लाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर सहित पांच लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पढ़ें- जयपुर : सोने के भाव में गिरावट...480 रुपए हुआ सस्ता तो चांदी भी 300 रुपए लुढ़की

बता दें कि इससे पहले भी आमेट में चंपा गोडा के पास चंद्रभागा नदी में अवैध बजरी दोहन करते तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया था. देर रात को चंद्रभागा नदी में रात के अंधेरे में बजरी दोहन का काम चल रहा था. वहीं आमेट के चंद्रभागा नदी और राजसमंद के बनास नदी में आए दिन बजरी माफियाओं का दबदबा देखने को मिलता है. लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

Intro:


राजसमंद - जिले के आमेट थाना क्षेत्र के चांपा का गुड़ा गांव की है घटना
राजसमंद. आमेट थाना क्षेत्र के चांपा का गुड़ा में अवैध बजरी खनन रोकने पहुंचे खान एवं भूविज्ञान विभाग के दल को खनन करता द्वारा पथराव करने से भी बैरंग लौटना पड़ा। बाद में पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध राज्य कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार चांपा का गुड़ा में बजरी खनन की सूचना पर खान एवं भूविज्ञान विभाग आमेट का दल मौके पर पहुंच गया। दल को देखकर बजरी खनन करने वाले लोगों ने पथराव कर विरोध किया। इस पर दल को बैरंग लौटना पड़ा। बाद में आमेट थाना पुलिस ने कालेश्वर का खेड़ा चारभुजा निवासी भगवान लाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर सहित पांच लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा अब जांच की जा रही है
इससे पहले भी आमेट मैं चंपा गोडा के पास चंद्रभागा नदी में अवैध बजरी दोहन करते तीन ट्रैक्टर को आमेट थाना पुलिस ने जप्त किया था देर रात को चंद्रभागा नदी में रात के अंधेरे में बजरी दोहन का काम चल रहा था जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बजरी माफिया और ग्रामीणों के बीच पिछले दिनों झड़प भी हुई थी आपको बता दें कि आमेट के चंद्रभागा नदी और राजसमंद के बनास नदी में आए दिन बजरी माफियाओं का दबदबा देखने को मिलता है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर अपना पल्ला पूरे मामले में झाड़ लेते हैं जिसका नतीजा है कि बजरी माफिया बेखौफ होकर बजरी का दोहन कर रहे हैं कार्रवाई करने जाने वाली टीम पर इस प्रकार के पथराव करते हैं


Body:01बाईट=दिपक जौरा कनिष्ट अभियंता आमेट

02 बाईट= पूरण सिंह एएसआई आमेट थानाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.