ETV Bharat / state

राजसमंद उपचुनाव 2021: थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब कार्यकर्ता करेंगे डोर-टू-डोर संपर्क

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:56 PM IST

Rajsamand News,  Rajsamand by-election 2021
राजसमंद उपचुनाव 2021

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर गुरुवार शाम 6 बजे थम गया. अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करेंगे. गुरुवार को दोनों ही पार्टी की ओर से प्रचार-प्रसार मे पूरा जोर लगाया गया.

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर गुरुवार शाम 6 बजे थम गया. अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करेंगे. गुरुवार को कांग्रेस की ओर से प्रचार-प्रसार मे पूरा जोर लगाया गया और रोड शो के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

पढ़ें : प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजसमंद की जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहेगी. मुख्यमंत्री और सभी मंत्री राजसमंद की सेवा में तत्पर रहेंगे. प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमंद शहरी क्षेत्र में रोड शो किया. राजनगर के फवारा चौक से दीप्ति माहेश्वरी का रोड शो शुरू हुआ. इस रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता युवा महिलाएं और युवतियां मौजूद रहीं.

रोड शो के दौरान जगह-जगह माहेश्वरी का आम जनता की ओर से स्वागत किया गया. वहीं, रोड शो जब शहर के मुखर्जी चौराहा पहुंची तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस रोड शो में शामिल हुए. इसके बाद भाजपा कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि तीनों उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी. चुनाव के बाद प्रदेश में चल रही अस्थिर सरकार खुद गिर जाएगी. ऐसे में कार्यकर्ताओं को यह चुनाव लड़ना है और हर बूथ पर कमल को जिताना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.