ETV Bharat / state

प्रभु श्रीनाथजी को ज्येष्ठाभिषेक के बाद लगाया सवा लाख आम का भोग

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:28 PM IST

शनिवार को प्रभु श्रीनाथजी को केसर बरास से सिद्ध किये गए जल के 108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक कराया गया. श्रीनाथजी प्रभु के अभिषेक के बाद सवा लाख आमों का भोग भी लगाया गया. प्रतिवर्ष इस परंपरा को तिलकायत महाराज द्वारा किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते महाराज मुंबई से नाथद्वारा नहीं आ पाए.

प्रभु श्रीनाथजी का ज्येष्ठाभिषेक  सवा लाख आम का भोग  राजसमंद न्यूज  राजस्थान न्यूज  पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय  rajasthan news  rajsamand news  Lord Shrinathji's first obituary  One and a half million mangoes  Puritanical vallabh sect  108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक
प्रभु श्रीनाथजी को केसर बरास से सिद्ध किये गए जल के 108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक कराया गया.

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार प्रातःकाल 4 बजे मंगला समय प्रभु श्रीनाथजी को केसर बरास से सिद्ध किये गए जल के 108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक कराया गया. श्रीनाथजी व नवतप्रियाजी के मुखियाजी व अन्य सेवकों ने श्रीजी को ज्येष्ठाभिषेक कराया. श्रीनाथजी प्रभु के अभिषेक के बाद सवा लाख आमों का भोग भी लगाया गया.

प्रभु श्रीनाथजी को केसर बरास से सिद्ध किये गए जल के 108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक कराया गया

प्रतिवर्ष इस परंपरा को तिलकायत महाराज द्वारा किया जाता है, पर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते महाराज श्री मुंबई से नाथद्वारा नही आ पाए. इस कारण प्रथम बार श्रीनाथजी को मुखियाओं ने बिना तिलकायत महाराज श्री के अभिषेक करवाया.

प्रभु श्रीनाथजी का ज्येष्ठाभिषेक  सवा लाख आम का भोग  राजसमंद न्यूज  राजस्थान न्यूज  पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय  rajasthan news  rajsamand news  Lord Shrinathji's first obituary  One and a half million mangoes  Puritanical vallabh sect  108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक
प्रतिवर्ष इस परंपरा को तिलकायत महाराज द्वारा किया जाता है

पढ़ें: राजस्थान में 30 जून तक नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, CM गहलोत की धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक

प्रतिवर्ष की भांति कल से ही उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं, कल श्रृंगार के दर्शनों के बाद प्रभु श्रीजी को ग्वाल भोग धर कर श्रीनाथजी व नवतप्रियाजी के मुखियाजी, अन्य सेवकों, वैष्णवजनों के साथ श्रीजी मन्दिर के दक्षिणी भाग में मोतीमहल के नीचे स्थित भीतरली बावड़ी पर ज्येष्ठाभिषेक के लिए जल लेने पधारे.

प्रभु श्रीनाथजी का ज्येष्ठाभिषेक  सवा लाख आम का भोग  राजसमंद न्यूज  राजस्थान न्यूज  पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय  rajasthan news  rajsamand news  Lord Shrinathji's first obituary  One and a half million mangoes  Puritanical vallabh sect  108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक
स्वर्ण व रजत पात्रों में जल भर कर लाया गया

स्वर्ण व रजत पात्रों में जल भर कर लाया गया और शयन दर्शनों के समय इस जल में केसर कस्तूरी, बरास व गुलाबजल आदि मिला कर सिद्ध किया गया. साथ ही मंदिर द्वारा खरीदे गए 20 क्विंटल आम व श्रद्धालुओं द्वारा भेंट किये गए आमों को धोने का कार्य किया गया.

प्रभु श्रीनाथजी का ज्येष्ठाभिषेक  सवा लाख आम का भोग  राजसमंद न्यूज  राजस्थान न्यूज  पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय  rajasthan news  rajsamand news  Lord Shrinathji's first obituary  One and a half million mangoes  Puritanical vallabh sect  108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक
हर वर्ष इस उत्सव पर श्रीनाथजी के ज्येष्ठाभिषेक के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु आते है

हर वर्ष इस उत्सव पर श्रीनाथजी के ज्येष्ठाभिषेक के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु आते है, पर इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते नगर पूरी तरह सुनसान पड़ा हुआ है. वहीं आम दर्शनार्थियों के प्रवेश पर भी रोक होने के कारण नगरवासियों को भी दर्शनों का लाभ नही मिल पाया.

प्रभु श्रीनाथजी का ज्येष्ठाभिषेक  सवा लाख आम का भोग  राजसमंद न्यूज  राजस्थान न्यूज  पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय  rajasthan news  rajsamand news  Lord Shrinathji's first obituary  One and a half million mangoes  Puritanical vallabh sect  108 स्वर्ण घड़ों से ज्येष्ठाभिषेक
नवतप्रियाजी के मुखियाजी व अन्य सेवकों ने श्रीजी को ज्येष्ठाभिषेक कराया

सवा लाख आम का भोग लगाने के बाद प्रसाद स्वरूप इन आम को मंदिर में सेवा करने वालों व कर्मचारियों तथा आम जनता में वितरित किया गया. नगर के विभिन्न मार्गों पर प्रत्येक दुकानदार को आम वितरित किए गए. वहीं नगर की जनता को भी प्रसाद का वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.