ETV Bharat / state

मस्ती पड़ी भारी: राजसमंद में होलिका दहन में युवक झुलसा

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 3:54 PM IST

youth burnt during holika dahan,  holika dahan
होलिका दहन में युवक झुलसा

राजसमंद के कोटडी गांव में रविवार को होलिका दहन के समय दो युवक मस्ती कर रहे थे. दोनों दौड़ कर आग को पार कर रहे थे. तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वो आग में गिर गया और 40 प्रतिशत झुलस गया.

राजसमंद. कहावत है कि हंसी ठिठोली में मस्ती कभी-कभी भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसे ही देखने को मिला राजसमंद जिले के रेलमगरा कस्बे के कोटडी गांव में. रविवार को होलिका दहन के दौरान दो युवक मस्ती कर रहे थे. तभी अचानक से एक युवक का पैर फिसल गया और वो जलती हुई होली में गिर गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का अभी उदयपुर में इलाज चल रहा है.

पढे़ं: 'राजस्थान दिवस री खूब सारी बधाई'... केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी राजस्थानी में शुभकामनाएं

क्या है पूरा मामला

रेलमगरा उपखंड के कोटड़ी गांव में रविवार की रात होलिका दहन के दौरान गांव के दो युवक मस्ती कर रहे थे. युवक जलती हुई आग को दौड़ कर पार कर रहे थे. इसी दौरान रमेश सालवी नाम के युवक का पैर फिसल गया और वो जलती हुई होली में गिर गया. आग में गिरने से युवक का हाथ, मुंह और पैर झुलस गए. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

होलिका दहन में युवक झुलसा

पढ़ें: शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियों की होली, खेतों की मिट्टी से किया तिलक

युवक करीब 40 प्रतिशत तक झुलस गया. जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. अक्सर ऐसे मौकों पर लोग मस्ती में अपनी सुरक्षा को दांव पर लगा देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.