ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर फिर आमने-सामने होंगे हेमंत व रामलाल मीणा, धरियावद से भाजपा ने नए चेहरे पर खेला दांव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 5:23 PM IST

Hemant Meena vs Ramlal Meena in pratapgarh
प्रतापगढ़ विधानसभा सीट के उम्मीदवार

Rajasthan Assembly Election 2023 प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से एक बार फिर भाजपा के हेमंत मीणा व कांग्रेस के रामलाल मीणा आमने-सामने होंगे. वहीं धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा ने नए चेहरे पर दांव खेला है.

प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामलाल मीणा

प्रतापगढ़. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने दूसरी तो कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा ने जिले के दोनों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने भी प्रतापगढ़ सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से एक बार फिर पिछले चुनाव की ही भाजपा से हेमंत मीणा व कांग्रेस से रामलाल मीणा आमने-सामने होंगे. वहीं धरियावद में भाजपा ने इस बार नए चेहरे कन्हैयालाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे रामलाल मीणा : प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने हेमंत मीणा पर दांव खेला है. हेमंत मीणा लगातार 35 वर्षों तक विधायक व भाजपा से पूर्व मंत्री रहे नंदलाल मीणा के बेटे हैं. मीणा प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार थे. हालांकि, पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरी ओर रामलाल मीणा को 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने पहली बार टिकट दिया था. उन्होंने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से 16 हजार 680 वोटों से जीत हासिल की थी. रामलाल मीणा सबसे पहले बीजेपी में रहते हुए जिला परिषद में भाजपा से उप जिला प्रमुख रहे थे. अनबन के चलते मीणा भाजपा छोड़कर किरोड़ी लाल मीणा के साथ जुड़े. 2013 में उन्होंने राजपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा था. जब किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के साथ फिर से जुड़ गए तो रामलाल मीणा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने रामलाल मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जिसमें मीणा 16 हजार 680 वोटों से विजयी हुए थे. अब इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा से दोनों ही पार्टियों ने अपने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : हाड़ौती में प्रताप सिंह सिंघवी को मिली 6 बार सफलता, ललित किशोर और जगन्नाथ वर्मा भी लगातार 5 बार रहे विजयी

धरियावद में भाजपा ने नए चेहरे पर खेला दांव : वहीं, जिले की दूसरी विधानसभा सीट धरियावद की बात करें तो यहां प्रतापगढ़ और उदयपुर दोनों जिलों का कुछ हिस्सा आता है. विधानसभा के राजनीतिक परिदृश्य की दृष्टि से यहां भाजपा ने नए चेहरे पर दांव लगाया है. भाजपा के पूर्व दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के बेटे कन्हैया लाल मीणा को भाजपा ने अपना दावेदार घोषित किया है. गौरतलब है कि कोरोना काल में पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कन्हैया लाल मीणा को टिकट देने की जगह खेत सिंह मीणा को उम्मीदवार बनाया था. भाजपा उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी. वहीं, कांग्रेस से नगराज मीणा ने जीत हासिल की थी. इसके बाद कन्हैया लाल मीणा ने इसका विरोध किया था. विरोध के बाद भाजपा ने कन्हैया लाल मीणा को 2023 के विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित करने का वादा किया था, वहीं भाजपा में प्रदेश मंत्री का पद भी दिया था. अब भाजपा की दूसरी सूची में धरियावद विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल मीणा का नाम सामने आने के बाद धरियावद क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट में धरियावद विधानसभा से प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं होने के कारण कार्यकर्ताओं में संशय की स्थिति बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.