कांग्रेस विधायक के गुरु वाले बयान पर बोले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, गुरु गुड़ रह गए और चेला शक्कर हो गए

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 3:32 PM IST

Reaction of BJP MP Kirori Lal Meena

कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा के गुरु वाले बयान पर रविवार (Reaction of BJP MP Kirori Lal Meena) को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एक समय वो उनके साथ जरूर थे. लेकिन आज हकीकत यह है कि गुरु गुड़ रह गए और चेला शक्कर हो गया.

कांग्रेस विधायक के बयान पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिक्रिया

प्रतापगढ़. जिले में रविवार को भाजपा की जन आक्रोश सभा को (BJP Jan Aakrosh Sabha in Pratapgarh) संबोधित करने पहुंचे सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सर्किट हाउस में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि हम मौजूदा गहलोत सरकार की खामियों व वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराने के लिए (MLA Ramlal Meena Guru statement) निकले हैं. ताकि जनता तक सच्चाई पहुंच सके. इस दौरान प्रतापगढ़ के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा के बयान पर भाजपा सांसद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भले ही वो उन्हें अपना सियासी गुरु बता रहे हो, लेकिन हकीकत यह है कि गुरु गुड़ रह गया और चेला आज शक्कर हो गया है.

भाजपा सांसद मीणा ने अपनी दिल की बात करते हुए कहा कि जब उन्हें पार्टी से निकाला गया, तब उन्होंने नई पार्टी बनाई थी. तब रामलाल मीणा भी प्रतापगढ़ से चुनाव लड़े थे. उन्हें अच्छे वोट भी मिले थे. लेकिन वो वापस भाजपा में आ गए और रामलाल मीणा कांग्रेस में चले गए. खैर, उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं.

इसे भी पढ़ें - प्रतापगढ़ विधायक रामलाल ने किरोड़ी मीणा को बताया राजनीतिक गुरु...कही ये बड़ी बात

दरअसल, शनिवार को जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक रामलाल मीणा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena is his political guru) उनका सियासी गुरु बताया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भले ही वो सरकार के कामों की प्रशंसा करें या विरोध, लेकिन वो इसे विरोध नहीं मानते हैं, बल्कि उनके दिल में क्या है इस पर अनुसंधान करने की जरूरत है.

वहीं, विधायक रामलाल मीणा के इस बयान के बाद भाजपा खेमे में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और वसुंधरा राजे सिंधिया की आपसी विवाद के चलते किरोड़ी लाल मीणा ने जब राजपा पार्टी बनाई थी. तब प्रतापगढ़ के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने भी किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी से प्रतापगढ़ विधानसभा सीट के लिए 2013 में भाग्य आजमाए थे.

पेपर लीक मामले पर बोले मीणा: पेपर लीक मामले में सूबे की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अब तक 16 परीक्षाएं कंडक्ट कराई गई हैं. लेकिन दुख की बात यह है कि 16 की 16 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. साथ ही 10 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी व हमने कड़े कानून की मांग की तो ये सरकार कानून लाई, लेकिन वो महज कागजों पर ही सीमित है. उसे धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नकल माफियाओं का मनोबल बढ़ रहा है. मीणा ने कहा कि इसमें जब पहले रिट के 26 लाख अभ्यर्थी थे और पेपर लीक हुआ था तब हमने बड़ा आंदोलन किया था. सीबीआई जांच की मांग भी की थी. खैर, सरकार ने जांच नहीं करवाई, क्योंकि उसमें सरकार के लोग भी मिले थे. कुछ विधायक और मंत्रियों की संलिप्ता के कारण पूरे मामले में लीपापोती कर दी गई. जिसका परिणाम है कि एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वाकया से प्रदेश के युवाओं के साथ ही जनता भी खासा आक्रोशित है.

Last Updated :Dec 25, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.