ETV Bharat / state

पालीः सोजत मे धुम धाम से हुआ गणेश विसर्जन, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:14 PM IST

पाली में गणेश चतुर्थी,Pali Ganesh Chaturthi

पाली के सोजत में धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया. बड़ी संख्या में लोग रामेलाव तालाब में 200 से अधिक गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं मौके पर पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा.

सोजत (पाली). शहर में अंन्नत चतुर्वेशी की धूम रही. सवेरे से ही लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के लिए रामेलाव तालाब में भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोग रथ और डीजे पर नाचते थीरकते तालाब पर पहुंचे. वहीं नगर पालिका की रेस्क्यू टीम भी तैनात रही.

सोजत में धुम - धाम से हुआ गणेश विसर्जन

पढ़ें- राजस्थान के 5 शहरों की इमारतों की सुरक्षा करेगी विदेशी एएचएलपी

वहीं सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या मे पुलिस जाप्ता तैनात रहा और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारे लगे. वहीं विसर्जन स्थल पर गणपति विसर्जन से पुर्व विश्व हिन्दु परिषद अन्तर्राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से पूजा अर्चना की गई.

Intro:सोजत शहर मे धूमधाम से किया गया गणेश विसर्जन शहर के रामेलाव तालाब मे 200 से अधिक गणपति प्रतिमा की गई विसर्जन पुलिस का जाप्ता मौके पर रहा तैनात। Body:सोजत (पाली)

सोजत शहर मे अंन्नत चतुर्वेशी की धूम रही सवेरे से ही लोग गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए शहर के रामेलाव तालाब मे भीड़ लगनी शुरू हो गई रथ व डीजे पर नाचते थीरकते लोग तालाब पर नगर पालिका ने रेस्क्यू टीम लगी रही जो नाव मे खिचकर गणेश प्रतिमा बिच तालाब मे प्रवाहित किया गया वही सुरक्षा के लिहाज से बङी संख्या मे पुलिस जाप्ता तैनात रहा व गणपति बप्पा मोर्य अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारे के सारे टोलिया मे विसर्जन स्थल पर गणपति विसर्जन से पुर्व विश्व हिन्दु परिषद अन्तर्राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पुजि अर्चना की गई वही ढोल नगाङो के थाप के साथ नाचते गाते गणपति को विदाई दी गई इस मौके पर शहर के नगर पालिका श्रीमान मांगीलाल चौहान सोजत डीवाईएसपी चन्दनसिह राठौड़ सहित बङी संख्या मे जाप्ता तैनात रहा।


मीठालाल पंवार सोजत
9784747900 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.