ETV Bharat / state

दुकान खोलते समय दुकानदार पर जानलेवा हमला, गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 3:38 PM IST

पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले पुराना बस स्टैंड एरिया में बुधवार सुबह दुकान खोलते समय दुकानदार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि दुकानदार संभल भी नहीं पाया और बदमाशों ने सरिए व लाठियों से हमला करते हुए उसके दोनों पैर व हाथ तोड़ दिए.

Pali news  जानलेवा हमला  पाली न्यूज  दुकानदार पर जानलेवा हमला  Deadly attack on shopkeeper  deadly attack on shopkeeper in Pali
दुकानदार गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर

पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाली पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में बुधवार सुबह अपनी फूल की दुकान खोलते समय दुकानदार पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. जानलेवा हमला इतना तेज था कि दुकानदार संभल भी नहीं पाया और बदमाशों ने सरिए व लाठियों से हमला करते हुए उसके दोनों पैर व दोनों हाथ तोड़ दिए.

दुकानदार गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर

बदमाश उसे घायल अवस्था में वहीं छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने दुकानदार को संभाला और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल में रेफर किया है. वहीं पुलिस ने इस संबंध में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है.

यह भी पढ़ें: चूरू में 65 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, भाई ने किया कुल्हाड़ी से हमला

कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में जावेद खान अपनी फूल की दुकान संचालित करता है. हर दिन की तरह बुधवार सुबह वह अपनी फूल की दुकान खोल रहा था. इस दौरान दो बाइक पर सवार 6 लोग लाठी और सरियों से लैस होकर आए, उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में जावेद खान के दोनों हाथ और दोनों पैर गंभीर रूप से टूट गए हैं.

यह भी पढ़ें: कोटा: दो दुकानदारों में कहासुनी, एक ने दूसरे पर चाकू से बोला हमला, एक घायल

जावेद खान को पहले बांगड़ अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया है. इधर, पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में जावेद खान ने हमलावरों को पहचानने से इनकार किया है. उसने कहा कि हमलावरों को उसने कभी नहीं देखा. इसके बाद पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.