ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टलाः 40 किमी तक बिना चालक ही दौड़ पड़ा इंजन और मालगाड़ी के 4 वैगन

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 4:49 PM IST

engine running without pilot, बिना चालक दौड़ा इंजन, सोजत न्यूज

पाली जिले में बिना चालक ही इंजन और मालगाड़ी के 4 वैगनों के करीब 40 किलोमीटर तक जा पहुंचने का मामला सामने आया है. इस मामले की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि अब अधिकारी इस पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं.

सोजत (पाली). सोजत रोड क्षेत्र की रेलवे पटरियों पर बिना चालक ही 40 किलोमीटर तक इंजन सहित कंकरीट से भरी चार बोगियां दौड़ पड़ी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार सोजत रोड रेलवे पटरियों पर जयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी करीब 40 किलोमीटर दूर बिना लोको पायलट चंडावल स्टेशन तक पहुंच गई.

बिना चालक ही पटरियों पर दौड़ पड़ा इंजन

इंजन व मालगाड़ी के 4 वैगन को ट्रैक पर लकड़ियां व पत्थर डालकर रोका गया. बता दें कि रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. यह काम एक निजी कम्पनी कर रही है. गुड़िया से सेन्दङा तक लाइन बिछाई जा रही है. काम पूरा नहीं होने से ट्रैक शुरू नहीं किया गया है. कम्पनी द्वारा मैटेरियल को लाने-ले जाने के लिए रेलवे से किराए पर मालगाड़ी के चार वैगन ले रखे हैं. रेलवे का रिटायर्ड चालक यह मालगाड़ी चलाता है.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के 6 बड़े बांध ओवर फ्लो, कई इलाकों में सेना ने संभाल रखा मोर्चा

सेंदड़ा में इस कम्पनी का कैम्प लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक रात को चालक ने रेलवे ट्रैक पर इंजन व मालगाड़ी के वैगन को खड़ा किया था. सुबह करीब छह बजे ढलान के चलते इंजन सहित कंक्रीट से भरी 4 बोगियां बिना चालक ही दौड़ पड़ी. हालांकि इस पूरे मामले में लापरवाही साफ नजर आ रही है. जबकि रेलवे के अधिकारी अब जांच की बात कह रहे हैं.

Intro:सोजत (पाली)
सोजत रोड़ क्षैत्र के रेलवे पटरियों पर बिना चालक 40 किलोमीटर दौङी इंजन सहित कंक्रीट से भरी चार बोगीया बङा हादसा होते होते टला ।
Body:सोजत (पाली)
सोजत रोड़ क्षैत्र के रेलवे पटरियों पर बिना चालक 40 किलोमीटर दौङी इंजन सहित कंक्रीट से भरी चार बोगीया ।हो सकता था बङा हादसा।

जानकारी के अनुसार सोजत रोड़ रेलवे पटरियों पर जयपुर अहमदाबाद रेलवे मार्ग पर एक मालगाड़ी करीब 40 किलोमीटर दुर बिना लोको पायलट चंडावल स्टेशन तक पहुंच गई मालगाड़ी के ट्रेक पर लकङिया व पत्थर डालकर रोका गया बतादे की रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है यह काम एक निजि कम्पनी कर रही है गुङिया से सेन्दङा तक लाईन बिछाई जा रही है काम पुरा नही होनै से ट्रेक शुरू नही किया गया है कम्पनी द्वारा मेटेरियल को लाने ले जाने के लिए रेलवे से किराए पर चार डिब्बे व मालगाड़ी ले रखी है रेलवे का रिटायर्ड चालक यह मालगाड़ी चलाता है सेंदड़ा मे इस कम्पनी का कैम्प लगा हुआ है रात को चालक ने ट्रेक पर खङा किया सुबह छह बजे ढलान के चलते इंजन सहित कंक्रीट से भरी चार बोगीया बिना चालक दौङ पङी गनिमत रही तब ट्रेक पर सामने कोई ट्रेन वही आई अन्यथा बङा हादसा हो सकता था अब रेलवे के अधिकारियों जांच की बात कह रहै है।


मीठालाल पंवार सोजत
9784747900 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.