ETV Bharat / state

पालीः राइडर्स ग्रुप के 25 सदस्यों ने भैसाणा पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:37 PM IST

राइडर्स ग्रुप ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि,  Riders group paid tribute to the martyrs
राइडर्स ग्रुप ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पाली के सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम भैसाणा में राइडर्स का एक ग्रुप है, जो सेना के प्रति समर्पित है. रविवार को राष्ट्रीय राइडर्स के 25 सदस्य बाइकर्स सोजत के भैसाणा गांव में पहुंचे और 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद भंवर सिंह जैतावत और 28 दिसंबर 2000 को शहीद हुए महेंद्र सिंह जैतावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान किया.

सोजत (पाली). जिले के सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम भैसाणा में राइडर्स का एक ग्रुप है, जो सेना के प्रति समर्पित है. यह ग्रुप रविवार को भेसाना गांव पहुंचकर 17 जून 1999 को शहीद हुए भंवर सिंह जैतावत और 28 दिसंबर 2000 को शहीद हुए महेंद्र सिंह जैतावत को पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान किया.

राइडर्स ग्रुप ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि यह ग्रुप आर्मी के प्रति समर्पित है और काफी समय से आर्मी के शहीद के परिजनों का सम्मान करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रविवार को राष्ट्रीय राइडर्स के 25 सदस्य बाइकर्स सोजत के भैसाणा गांव में पहुंचे और 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद भंवर सिंह जैतावत की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी वीरांगना का सम्मान किया. साथ ही शहीद महेंद्र सिंह जैतावत के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और वीरांगना का सम्मान किया.

पढ़ें- सेना दिवस के मौके पर देश के शहीद जवानों को याद कर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप के सदस्य हेमंत सिंह ने बताया कि यह एक सिविलयन रूप है, जो शहीदों को और उनके परिजनों को सम्मान दे रहा है और उनका धन्यवाद अर्पित कर रहा है. वहीं, रिटायर मेजर आशुतोष ने बताया कि राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप अभी तक 3 सालों में 70 से अधिक शहीदों के घर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर चुका है और उनके परिजनों को धन्यवाद दे चुका है.

पढ़ें- आर्मी डे पर राजस्थान के लाल शहीद श्योराम गुर्जर की वीरांगना सेना मेडल से सम्मानित

राष्ट्रीय राइडर्स के 25 सदस्य पहुंचे भैसाना गांव

राष्ट्रीय राइडर्स का एक ग्रुप जिसमें 25 बाईक पर सवार होकर भैसाना गांव पहुंचे. जिसमें राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप से पदम शेखावत, लोकेंद्र सिंह, वर्षा जांगिड़, लक्ष्मीकांत शर्मा, यतीन अरोड़ा, गणेश सैनी, रणजीत सिंह, अंकित अलबरी, विकास पुथी, रविंद्र जांगिड़, मोहित कोठारी, विनस भटनागर, शैलेंद्र बासी, सीमा राठौड़, हिम्मत सिंह शेखावत, शिवादित्य मोदी, शुभम शर्मा, राजेंद्र, अमित पूनिया, धर्मेंद्र चौधरी, मेजर आशुतोष, अश्वनी वाजपेयी और अंकिता पांडे की ओर से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही परिजनों से मिलकर उनको सम्मान किया.

Intro:Body:

सोजत (पाली) 



भैसाना ग्राम में शहीद भंवर सिंह जैतावत वह महेंद्र सिंह जैतावत को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम भैसाना में

राइडर्स का एक ग्रुप है जो आर्मी के प्रति समर्पित है जो भेसाना ग्राम पहुंचकर 17जुन 1999 जून को शहीद हुए भंवर सिंह जैतावत व 28 दिसम्बर सन 2000 मे शहीद हुए महेंद्र सिंह जैतावत को पुष्प अर्पित कर आर्मी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई वह परिजनों को सम्मान किया गया।



राष्ट्रीय राइडर्स के 25 सदस्य बाइकर्स सोजत के भैसाणा गांव में पहुंचे जहां 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद भंवर सिंह जैतावत की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी विराअंगना का सम्मान किया व शहीद महेंद्र सिंह जैतावत के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की वह वीरांगना का सम्मान किया यहग्रुप आर्मी के प्रति समर्पित है और काफी समय से आर्मी की शहीद के परिजनों का सम्मान करते हुए शहीद 2 को श्रद्धांजलि दे रहे हैं राष्ट्रीय राइटर्स ग्रुप के हेमंत सिंह ने बताया कि एक ए सिविलयन रूप है जो शहीदों को और उनके परिवार जनों को सम्मान दे रहा है और उनका धन्यवाद अर्पित कर रहा है वही रिटायर मेजर आशुतोष बताया कि राष्ट्रीय राइटर ग्रुप अभी तक 3 सालों में 70 से अधिक शहीदों के घर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर चुका है और उनके परिजनों को धन्यवाद दे चुका है।



जिसमें राष्ट्रीय राइडर्स का एक ग्रुप जिसमें 25 बाईक पर सवार होकर भैसाना गांव पहुंचे जिसमें राष्ट्रीय राइडर्स के ग्रुप से पदम शेखावत, लोकेंद्र सिंह,

वर्षा जांगिड़, लक्ष्मीकांत शर्मा ,यतीन अरोड़ा, गणेश सैनी, रणजीत सिंह, अंकित अलबरी, विकास पुथी, रविंद्र जांगिड़, मोहित कोठारी, विनस भटनागर, शैलेंद्र बासी, सीमा राठौड़, हिम्मत सिंह शेखावत, शिवादित्य मोदी, शुभम शर्मा ,राजेंद्र, अमित पूनिया, धर्मेंद्र चौधरी, मजोर आशुतोष, अश्वनी वाजपेई, अंकिता पांडे द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई वह परिजनों से मिलकर उनको सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में हनुमान सिंह, भगवान सिंह ,नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह, पारस जोशी, खुमाराम ,जसराम, चेलाराम सीरवी, धर्मपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह सहित ग्रामवासी रहै मौजूद



मीठालाल पंवार सोजत

9784747900


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.