ETV Bharat / state

पाली के सोजत में 15 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 8:59 PM IST

पाली सोजत न्यूज, Pali Sojat News

पाली के सोजत क्षेत्र में 15 वर्षीय बालक की नदी में डुब जाने से मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस के साथ बालक को ढुंढने का प्रयास किया, शुक्रवार सुबह नदी के एक किमी आगे बालक का शव नदी के किनारे तैरता हुआ नजर आया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है.

सोजत (पाली). सोजत क्षेत्र में 15 वर्षीय बालक की नदी में नहाते समय गहरे पानी में डुब जाने से मौत हो गई. रात भर ढुंढने के बाद बालक का शव एक किमी आगे नदी के किनारे तैरता हुआ नजर आया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.

किशोर की नदी मे नहाने के दौरान डुबने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार मृतक राहुल मेघवाल निवासी रामासनी बाला गुरुवार को स्कुल की छुट्टी के बाद घर जाते समय 20 दिनों से चल रही सुकडी़ नदी में अपने चार दोस्तों के साथ नहाने लगा, अचानक वो गहरे पानी में डुब जाने से हादसे का शिकार हो गया. डर के मारे बाकी दोस्त चुपके से घर चले गए और हादसे की जानकारी किसी को नहीं दी.

पढ़ें- बारां: थाने में युवक की मौत के बाद गरमाई राजनीति, भाजपाइयों ने किया थाने का घेराव

देर रात तक राहुल के परिजनों को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने सुबह होने तक पुलिस की सहायता से नदी के आसपास बालक को ढुंढते रहे. शुक्रवार को बालक का नदी में शव तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और हादसे की जांच पड़ताल की शुरू कर दी है.

Intro:सोजत क्षेत्र मे 15 वर्षीय बालक नदी में नहाते समय गहरे पानी में डुब जाने से मौत हो गई। रात भर ढुंढने के बाद एक किमी आगे बालक का शव नदी के किनारे तैरता हुआ नजर आया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।Body:सोजत (पाली)

सोजत थाना क्षेत्र मे 15 वर्षीय किशोर नदी मे नहाने के दौरान डुबने से हुई मौत शुक्रवार को नदी मे तेरता मिला शव ।

सोजत क्षेत्र मे 15 वर्षीय बालक नदी में नहाते समय गहरे पानी में डुब जाने से मौत हो गई। रात भर ढुंढने के बाद एक किमी आगे बालक का शव नदी के किनारे तैरता हुआ नजर आया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार मृतक राहुल मेघवाल निवासी रामासनी बाला गुरुवार को स्कुल की छुट्टी के बाद घर जाते समय 20 दिनों से चल रही सुकडी़ नदी में अपने चार दोस्तों के साथ नहाने लगे, अचानक वो गहरे पानी में डुब जाने से हादसे का शिकार हुआ। और डर के मारे बाकि दोस्त चुपके से घर जाकर हादसे की जानकारी किसी को नही दी और देर रात राहुल के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तब लोग सुबह होने तक पुलिस की सहायता से नदी के आसपास बालक को ढुंढते रहे। और शुक्रवार को उनका शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है वही हादसे की जांच पड़ताल की शुरू।


रिपोर्टर - मीठालाल पंवार सोजत
9784747900Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.