ETV Bharat / state

नागौर: गच्छीपुरा थाना पुलिस पर पथराव, 3 सिपाही घायल...मामला दर्ज

author img

By

Published : May 8, 2021, 9:27 PM IST

Stones on police in Nagaur,  Rajasthan News
गच्छीपुरा थाना पुलिस पर पथराव

नागौर के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया. घटना में 2-3 सिपाही घायल हो गए. पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौर. जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया. मामले में 2-3 सिपाहियों को हल्की चोटें आई है. साथ ही गच्छीपुरा थाना पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है. मामले में पुलिस ने 5 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने CM गहलोत को लिखा पत्र, आयुर्वेद अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने की मांग

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात गच्छीपुरा थाना का जाप्ता गश्त पर था. इस दौरान पुलिस को उत्पात मचाने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराबियों को रोकना चाहा, लेकिन विवाद हो गया. इस दौरान शराबियों और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें 2-3 सिपाहियों को हल्की चोटें आई हैं. साथ ही गच्छीपुरा थाना पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, हमलावर भी अंधेरे में लापता हो गए.

घटना के बाद गच्छीपुरा पुलिस के अलावा डेगाना थाने की 3 टीमें मौके पर पहुंची और देर रात तक तैनात रही. मामले में 5 नामजद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गच्छीपुरा एसएचओ अब्दुल रहूफ ने बताया कि रात्रि में गश्त के दौरान गोपाल नाम के एक व्यक्ति ने बताया था कि रामसिया गांव में बावरियों के मोहल्ले में कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं और लूटपाट भी कर रहे हैं.

डेगना पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल सैनी ने बताया कि गच्छीपुरा पुलिस ने आरोपी मेवाराम, सांवताराम, टीकमचंद, भैंरूराम और अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए डेगाना और गच्छीपुरा थाने की 3 पुलिस टीमें बना दी गई हैं जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.