ETV Bharat / state

Policemen suspended : नागौर की रियांबड़ी की पूरी चौकी सस्पेंड, पादूं कलां थाने का चालक व हैड कांस्टेबल लाइन हाजिर

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:59 PM IST

Policemen of Riyan Bari police post in Nagaur suspended
नागौर की रियांबड़ी की पूरी चौकी सस्पेंड, पादूं कलां थाने का चालक व हैड कांस्टेबल लाइन हाजिर

अवैध बजरी परिवहन और वसूली में नागौर के रियांबड़ी थाना चौकी की मिलिभगत के चलते एसपी राममूर्ति जोशी ने चौकी के 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया (Policemen of Riyan Bari police post in Nagaur suspended) है. साथ ही पादूकलां थाने के हैड कांस्टेबल व चालक को लाइन हाजिर किया है.

नागौर. बजरी के अवैध परिवहन और वसूली के खेल में शामिल पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसपी राममूर्ति जोशी ने बजरी के अवैध परिवहन व वसूली में शामिल रियांबड़ी पुलिस चौकी के सभी पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया (Policemen of Riyan Bari police post in Nagaur suspended) है. इसके अलावा पादूकलां थाने के एक हैड कांस्टेबल व चालक को लाइन हाजिर किया है.

दरअसल पिछले दिनों रियांबड़ी से एक विवाहिता को एक युवक भगाकर ले गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर धरना दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने रियांबड़ी में कैंप किया. तब पुलिस अधिकारियों को यह पता चला कि रियांबड़ी चौकी के पुलिसकर्मी बजरी का अवैध परिवहन करवाने में शामिल हैं और अवैध वसूली भी कर रहे (Illegal transport and recovery of gravel in Nagaur) हैं. रियांबड़ी पुलिस चौकी पादूकलां थाने के अधीन आती है और पादूकलां थाने के पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध लगी.

पढ़ें: अवैध परिवहन मामले में विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी एसीबी के रडार पर

इसकी प्राथमिक जांच करवाने के बाद एसपी राममूर्ति जोशी ने सख्त एक्शन लेते हुए रियांबड़ी चौकी के एएसआई रामचंद्र, कांस्टेबल सुखराम, रामजीलाल, महिपाल, सहीराम को सस्पेंड किया है. इसी तरह पादूकलां थाने के चालक शैतान व हैड कांस्टेबल सुखाराम को लाइन हाजिर किया है. इस मामले में एसपी ने अवैध बजरी परिवहन-वसूली के इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें: आधी रात को सड़कों पर निकले जिला कलेक्टर... अवैध परिवहन वाले 2 दर्जन वाहन चालकों पर गिरी गाज

एसपी को पिछले कई दिनों से रियांबड़ी चौकी के संबंध में कई तरह की शिकायतें मिल रही थी. जब एसपी ने इस मामले की शिकायतों पर एएसपी राजेश मीना से जांच करवाई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. एसपी रियांबड़ी पुलिस चौकी पहुंचे और इसका निरीक्षण किया. इस दौरान डेगाना सीओ नन्दलाल सैनी, मेडता सीओ मदनलाल जैफ, सीआई राजवीर सिंह, डेगाना सीआई सुभाषचंद्र, थांवला एसएचओ हीरालाल वर्मा, पादूकलां एसएचओ सुमन चौधरी सहित अधिकारियों से कानून व्यवस्था, आपराधिक स्थिति की समीक्षा करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.