ETV Bharat / state

बदमाशों ने होटल संचालक और ग्राहक से की मारपीट और लूटपाट, 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 2:30 PM IST

कुचामनसिटी के नावां उपखंड क्षेत्र की एक होटल में नशे में धुत्त बदमाशों की ओर से उत्पात मचाने, मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने होटल संचालक और ग्राहक के साथ मारपीट की थी.

miscreants rioting assault and robbery in kuchamancity
लूटपाट के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

लूटपाट के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कुचामनसिटी. जिले के नावां उपखंड क्षेत्र में एक होटल पर कुछ बदमाश युवकों की ओर से उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. नावा बाइपास हाईवे पर केरिया बालाजी के पास स्थित बालाजी भोजनालय पर देर रात मारपीट और लुटपाट की गई, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कुछ युवक दो गाड़ियों में सवार होकर एक होटल पर पहुंचे, जहां उन्होंने होटल मालिक के साथ झगड़ा किया. इसके बाद उन्होंने होटल में जमकर तोड़फोड़ की. यही नहीं, आरोपियों ने एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना नावा बाइपास हाईवे पर केरिया बालाजी के पास स्थित बालाजी भोजनालय की है. इस प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गल्ले से राशि छीनकर भागे : इस संबंध में होटल संचालक गोरधन शर्मा ने नावां थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार देर रात को नशे में धुत्त चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की. आरोपी गल्ले से पांच-छह हजार रुपए भी छीन कर ले गए और होटल में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान आरोपियों ने ग्राहक दिनेश योगी और अभिषेक योगी पर भी जानलेवा हमला किया. ग्राहक अभिषेक की जेब से बाइस हजार रुपए निकालकर वो फरार हो गए.

पढ़ें : यूपी की तर्ज पर भरतपुर में 'ऑपरेशन लंगड़ा', मुठभेड़ में अपराधियों के पैरों को निशाना बना रही पुलिस की गोली

ग्राहक पर किया गया जानलेवा हमला : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले युवक कार में आए थे. करीब आधा घंटे बाद वो दो कैम्पर लेकर आए. अभिषेक की कार के पीछे कैम्पर दौड़ा कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर युवकों ने कार का घर तक पीछा किया. इससे मीठड़ी बाइपास और रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मीठड़ी विकास समिति अध्यक्ष वरिंद्र सिंह की सूचना पर हेड कांस्टेबल शंकरलाल मौके पर पहुंचे. घटना के बाद रात्रि में नाकाबंदी कराई गई. थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले में पुलिस ने मारोठ और अजीतपुरा के चार युवक मुकेश, बलराम, राकेश और कमल को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Dec 21, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.