ETV Bharat / state

सांसद बेनीवाल के आवास पर उमड़ी भीड़...जाने क्यों?

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:44 PM IST

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर रविवार को भीड़ उमड़ पड़ी. यह भीड़ आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की थी, जो पार्टी के संयोजक से भेंट कर आरएलपी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताना चाहते थे.

Nagaur Hindi News, Nagaur news
सांसद बेनीवाल के आवास पर उमड़ी भीड़

नागौर. पंचयाती राज चुनाव को लेकर जिले में आरएलपी से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों ने इच्छा जाहिर की. इस संबंध में आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

सांसद बेनीवाल के आवास पर उमड़ी भीड़

बेनीवाल ने सभी लोगों से पार्टी के निर्धारित प्रारूप में आवेदन लिया है. वहीं, क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को भी सुना. इस दौरान करीब 100 समर्थकों के साथ खींवसर से भाजपा के प्रधान पुनाराम मेघवाल ने सांसद आवास पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बेनीवाल ने दुप्पटा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और उनके आरएलपी ज्वाइन करने का ऐलान किया. सांसद ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि आरएलपी पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव मजबूती से लड़ेगी.

पढ़ेंः RLP ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, बेनीवाल ने कहा- दिल्ली डरेगी किसान आंदोलनों से

चुनाव परिणाम के बारे में सांसद ने दावा किया कि आने वाले दिनों में पंचायत राज चुनाव में आरएलपी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि नागौर जिले और प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोकने में गहलोत सरकार और पुलिस विभाग नाकाम रही है. सांसद बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार को नागौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का कार्यालय खोलने और ईएसआईसी डिस्पेंसरी स्वीकृत करने की मांग की थी, जिस पर केंद्र सरकार ने नागौर को सौगात देते हुए स्वीकृति पर मोहर लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.