ETV Bharat / city

RLP ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, बेनीवाल ने कहा- दिल्ली डरेगी किसान आंदोलनों से

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:31 PM IST

कार्यकारिणी का विस्तार  कृषि कानून का विरोध  राजस्थान टूडे न्यूज  जयपुर टूडे न्यूज  jaipur today news  rajasthan today news  Opposition to agricultural law  Executive expansion  MP Hanuman Beniwal
RLP ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

सांसद एवं संयोजक हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर जुबानी प्रहार किया. साथ ही कहा कि जनता अब तीसरे मोर्चे की सरकार चाहती है.

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में पार्टी संगठन विस्तार को लेकर शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. बेनीवाल ने कहा कि, प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस के झूठे वादों से परेशान होकर अब तीसरे मोर्चे को चाहती है.

RLP ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

इसी को देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नगर निगम चुनाव में जयपुर और जोधपुर में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. इसके बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं बेनीवाल ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर कहा कि, कृषि कानूनों को वापस लेने की हम पहले से ही मांग कर रहे हैं और इसका विरोध भी करते हैं. लेकिन राज्य सरकार जो कृषि विरोध विधेयक लेकर आ रही है, ये मात्र पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक झुनझुना है.

यह भी पढ़ें: गुर्जर प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच 14 बिंदुओं पर बनी सहमति, रीट के लिए दिया 7 दिन का समय

उन्होंने कहा कि, एमएसपी केंद्र सरकार तय करती है, इसको लेकर राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. यदि केंद्र सरकार बिल वापस नहीं लेती है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी और जरूरत पड़ी तो दिल्ली कुछ करेगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना की गुप्त जानकारी पाकिस्तान भेजने वाला ड्राइवर जयपुर में गिरफ्तार

इस मौके पर आरएलपी ने प्रदेश मंत्री प्रताप सिंह आंजना, चूरू प्रभारी डॉ. विवेक माचरा, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष विजय सिंह, अजमेर जिलाध्यक्ष धर्म सिंह रावत, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष उकंरलाल गाडरी, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष राजूराम गोदारा, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष बसंतलाल, राजसमंद जिलाध्यक्ष रोशन जाट, जैसलमेर जिलाध्यक्ष सुरेश मेघवाल सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को नियुक्ति की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.