ETV Bharat / state

यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते पर हमला, होमगार्ड और पुलिस के जवान घायल, 15 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 8:02 PM IST

UIT anti encroachment squad attacked in Kota
यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते पर हमला

कोटा के नान्ता इलाके में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने का मामला (Attack on anti encroachment squad) सामने आया है. हमले में कई होमगार्ड और पुलिस के जवान घायल हो गए.

यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते पर हमला

कोटा. नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते पर मंगलवार को नान्ता इलाके में अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. हमले में कई पुलिस कर्मी और होमगार्ड के जवान घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया.

नगर विकास न्यास के तहसीलदार राम कल्याण यादव ने बताया कि कालूलाल, सत्यनारायण और जगदीश की जमीन नगर विकास न्यास की जमीन के नजदीक है. तीनों सगे भाई हैं. ये परिवार के साथ घटना स्थल पर रहते हैं. इन्होंने अतिक्रमण करते हुए न्यास की जमीन को भी अपने कब्जे में ले लिया है. शुक्रवार को समझाइश के बाद उन्होंने अतिक्रमण हटाने की सहमति दे दी थी.

पढ़ें. Attack on Police: जयपुर से आरोपियों को करौली पकड़ने आई पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी चोटिल

मंगलवार को अचानक से न्यास के दस्ते पर हमला किया गया. इनमें महिलाएं भी शामिल थी. इस मामले में दूसरे तहसीलदार हरि नारायण सोनी के तरफ से कुन्हाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है.यूआईटी के इस दस्ते में डीएसपी आशीष भार्गव, राम कल्याण यादवेंद्र, रामनिवास सहित पुलिस व होमगार्ड के करीब 30 से 35 जवान थे. अतिक्रमणकारियों ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हमले में कई होमगार्ड के जवान घायल हो गए. कुछ को सिर पर गंभीर चोटे आई हैं.

करोड़ों की जमीन पर किया हुआ है अतिक्रमण : जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए की 2 बीघा जमीन पर एक परिवार ने अतिक्रमण किया हुआ है. हमलावर इसी परिवार से जुड़े हुए हैं. यहां पर करीब एक दर्जन के आसपास परिवारों ने कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं. घटना की सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची है. नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने कुन्हाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने 15 नामजद आरोपी पकड़े : इस मामले में पुलिस ने जगदीश, सत्यनारायण, दुर्गालाल, पप्पू, भेरूलाल, रामभरोस, शिवराज, बंटी, राजेंद्र, दिनेश, शिमला, शीला, अनीता, मंजू और नंदराज सिंह हाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि यूआईटी बिना कोटा सिटी पुलिस की जानकारी में अतिक्रमण को हटाने गई थी. इसकी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस का जाप्ता भेजा गया. साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और सभी नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated :Mar 21, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.