ETV Bharat / state

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में धारीवाल का हुआ विरोध, लगे नारे

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 10:56 PM IST

Hath Se Hath Jodo Yatra in Kota
कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालने के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा. उनके खिलाफ नारेबाजी की गई.

कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे धारीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा. मामला लाडपुरा इलाके के कर्बला का है, जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की खिलाफत कर दी. उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

जानकारी के मुताबिक यह मामला कर्बला स्थित मदरसे में हुआ था. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और उनके बेटे अमित धारीवाल हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध कर दिया. पहले लोग धारीवाल से बरकत उद्यान, घोड़े वाले बाबा चौराहा और कैथूनीपोल मस्जिद के संबंध में बात करना चाह रहे थे. कुछ देर धारीवाल ने इनकी बात सुनी, लेकिन फिर यह दूर हो गए. इस दौरान पीछे खड़े लोगों ने धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का हंगामा बढ़ता देख धारीवाल अपने समर्थकों के साथ यहां से वापस निकलने लगे. तभी वापस गेट पर बातचीत के लिए इन लोगों को बुलाया, यहां भी दोनों की बात नहीं बनी. इसके बाद धारीवाल वहां से वापस लौट गए.

पढ़ें. कांग्रेस पार्षद पर गाली-गलौच का आरोप, हेल्थ ऑफिसर और सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, शांति धारीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन

धारीवाल उनकी बात को नहीं सुनते : क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद अब्दुल सलीम का कहना है कि समीउल्लाह के लोग कार्यक्रम में पहुंच गए थे. यह लोग पहले से ही मंत्री धारीवाल के खिलाफ माहौल बनाते हैं. इन लोगों का यह भी कहना था कि मंत्री धारीवाल उनकी बात को नहीं सुनते हैं, हमेशा उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. इस बात को लेकर ही वह नाराजगी जता रहे थे, जब उनकी बात को नहीं सुना गया तब उन्होंने नारेबाजी भी कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.