ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर यूडीएच मंत्री का बड़ा हमला, कहा- जल्द होगी कार्रवाई, जनता भाजपा से नाराज

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 3:33 PM IST

Big attack on Gajendra Singh Shekhawat
Big attack on Gajendra Singh Shekhawat

कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा पर हमला किया. धारीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को नेस्तनाबूत कर देगी. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव मामले में आरोपी बताया और कहा कि शेखावत के खिलाफ कार्रवाई (Big attack on Gajendra Singh Shekhawat) होगी.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

कोटा. राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं. उनकी मौजूदगी में शनिवार को कोटा उत्तर के वार्ड संख्या 2 के तालाब इलाके में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई. इस दौरान मंत्री धारीवाल बाइक पर बैठे नजर आए और बाइक पर बैठकर ही उन्होंने आम लोगों से भेंट मुलाकात की. वहीं, कुछ समय बाद वो पैदल भी चले. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए धारीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को नेस्तनाबूत करना चाहती है. साथ ही लोग कांग्रेस की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर धारीवाल का प्रहार - धारीवाल ने कहा कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है, क्योंकि जनता कांग्रेस के साथ ही है. इस दौरान मंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर आरोप सिद्ध हो गए हैं, अब कार्रवाई जरूर होगी.

इसे भी पढ़ें - Mehngai Rahat Camp : सीएम गहलोत बोले- गजेंद्र सिंह बेशर्म, ढीठ इंसान, मंत्री पद से बर्खास्त करें पीएम मोदी

भाजपा के हिंदू-मुस्लिम हथियार की धार हुई कमजोर - यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने राज्य में विकास किया है. आज महंगाई के खिलाफ लोगों को मजबूत करने के लिए योजनाएं लेकर आए हैं. ऐसे में अब प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होना लगभग-लगभग तय हो गया है. मंत्री धारीवाल ने आगे कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं, वो संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले में आरोपी हैं. अगर आरोपी नहीं होते तो हाईकोर्ट से जमानत क्यों करवाते?. इसके साथ ही कर्नाटक चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का हथियार हिंदी-मुस्लिम की सियासत है, अब इस हथियार की धार भी कमजोर हो गई है.

धारीवाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर कहा कि उनकी विधानसभा कोटा उत्तर में यह यात्रा निकाली गई. उन्होंने कहा कि जब भी वो कोटा दौरे पर आते हैं, तब यह यात्रा निकालते और लोगों से मुलाकात करते हैं. यह चुनावी कैंपेनिंग जैसा ही चल रहा है. धारीवाल ने कहा कि अभी तक वो करीब 320 किलोमीटर से ज्यादा कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में यात्रा निकाल चुके हैं, इस दौरान उनके बेटे भी साथ रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.