ETV Bharat / state

सांगोद SDM ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पालिका पार्षदों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:28 PM IST

Sangod news, corona vaccination, SDM meeting
सांगोद SDM ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पालिका पार्षदों की ली बैठक

सांगोद उपखंड अधिकारी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर नगर पालिका के वार्ड पार्षदों की बैठक ली. इसमें एसडीएम ने पार्षदों को 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं

सांगोद (कोटा). उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत ने कोरोना टीकाकरण को लेकर नगर पालिका सांगोद के वार्ड पार्षदों की बैठक ली. बैठक में प्रत्येक वार्ड के पार्षद को 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने कोरोना वैक्सीन की फैल रही भ्रांतियों के बारे में उपखंड अधिकारी से चर्चा की. इस पर अधिकारी ने बताया कि ऐसी भ्रांतियों से बचें और लोगों को जागरूक करें.

Sangod news, corona vaccination, SDM meeting
सांगोद SDM ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पालिका पार्षदों की ली बैठक

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों के लिए असुरक्षित कहे जाने वाले अगस्ता हेलीकॉप्टर को नहीं मिल रहा खरीददार

उपखंड अधिकारी कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले डॉक्टर, नर्सेज, अधिकारी और कर्मचारियों ने लगवाई है, लेकिन किसी मे भी कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है. ऐसे में इस प्रकार की भ्रांतियों से दूर रहें. साथ ही अधिक से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.

इस संबंध में उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में लोगों को अभी को प्रेरित कर सीएचसी पर ले जाकर उनका वैक्सीनेशन करवाएं. साथ ही 45 से 59 साल के व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनको भी टीका लगवाने के लिए कहा गया. इस बैठक के दौरान नग रपालिका के कुछ पार्षदों ने नगर में वार्ड की समस्याएं को भी एसडीएम के सामने रखा. पार्षदों ने नलों में आ रहे मटमैले पानी के बारे में एसडीएम को अवगत करवाया, जिस पर एसडीएम ने शीघ्र ही पानी की टंकी की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- बकरियां चराने गई युवती से दुष्कर्म के बाद ढाई लाख रुपए मांगने के मामले में 'शैतान' गिरफ्तार

साथ ही नगर में इन दिनों चल रहे अतिक्रमण के संबंध में पार्षदों ने अतिक्रमण की गाइडलाइन के बारे में जाना, जिसमें अधिकारी ने बताया की 4 फीट चद्दर और अस्थाई सीढ़िया जिनसे चढ़कर दुकान में जाया जा सके, वही वैध है. बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष कविता गहलोत, उपाध्यक्ष राहत बेगम, सहीत अधिशाषी अभियंता विजय कुमार गालव एवम कई पार्षद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.