ETV Bharat / state

LSD का शिकार हुई पूजा...50 साल की महिला को प्रेमजाल में फंसाकर दिया धोखा...लूटपाट के बाद की थी हत्या

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 6:45 PM IST

कोटा पुलिस ने शनिवार को पूजा अरोड़ा हत्याकांड (Pooja Arora Murder case) का खुलासा कर दिया है. 50 साल की महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर एक युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. युवक ने हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी थी.

प्रेमी ने किया था पूजा अरोड़ा का मर्डर
प्रेमी ने किया था पूजा अरोड़ा का मर्डर

कोटा. थोड़ी फिल्मी जरूर लगेगी लेकिन ये कहानी नहीं हकीकत है. जी हां, कोटा में छह माह पहले हुए बहुचर्चित पूजा हत्याकांड (Pooja Arora Murder case) का सच जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हुआ यूं कि 50 साल की महिला को 29 साल के एक युवक से इश्क हो गया. इश्क भी ऐसा कि दो माह में ही महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर युवक के साथ जाने के लिए तैयार हो गई. दोनों ने साथ रहने की कसमें खाईं और फिर एक दिन महिला पति और बच्चों को छोड़कर जेवरात और धनराशि लेकर प्रेमी युवक के साथ निकल गई, लेकिन युवक ने उसे धोखा दिया. दगाबाज प्रेमी ने लव साजिश और धोखे (LSD) का ऐसा जाल बुना कि पूजा आरोड़ा उसमें आसानी से फंस गई. आरोपी ने महिला के साथ पहले लूटपाट की और फिर उसे मौत के घाट (lover killed pooja Arora) उतार दिया. आरोपी प्रेमी ने महिला की लाश को भी हाईवे के नजदीक सूनसान जगह पर फेंक दिया और फरार हो गया.

घटना खुलासा आज कोटा शहर पुलिस ने किया है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पूजा अरोड़ा के प्रेमी पूनम कॉलोनी निवासी कार चालक प्रमोद कुमार सिंह उर्फ टोनू को गिरफ्तार (Lover arrested in Pooja murder case) किया है. पूजा अरोड़ा से करीब 5 लाख रुपए और 10 तोला सोने के जेवरात लूट कर आरोपी प्रमोद फरार हो गया था. एसपी शेखावत का कहना है कि आरोपी फरारी के दौरान उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और कोटा सहित राजस्थान के कई इलाकों में भी रहा है. यहां तक कि फरारी के दौरान वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने भी चला गया था.

पूजा अरोड़ा हत्याकांड का खुलासा.

पढ़ें. LSD का शिकार हो गई सुरभि, सुसाइड नोट में लिखा था- मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं...

मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी मुलाकात
कुन्हाड़ी एसएचओ गंगा सहाय के अनुसार 1 जून 2022 को कुन्हाड़ी नेशनल हाईवे 27 पर शंभूपुरा के नजदीक एक महिला की लाश मिली थी. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. उसका गला दबा कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और उसकी पड़ताल शुरू की. इसकी शिनाख्त भीमगंज मंडी थाने के गुरुद्वारे के नजदीक रहने वाली 50 वर्षीय महिला पूजा अरोड़ा के रूप में हुई थी. आरोपी टोनू गर्म कपड़े और हींग का व्यापार करता था. कोविड-19 के दौरान यह व्यापार बंद हो गया जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई. पुलिस के अनुसार बाद में वह ड्राइवरी का काम करने लगा था. इसी दौरान पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान उसकी मुलाकात पूजा अरोड़ा से हुई थी. दोनों की मुलाकातें होने लगी और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. पूजा के पति ललित अरोड़ा जो कि कपड़ा व्यवसायी थे उनको भी इस संबंध के बारे में कुछ नहीं पता था.

पढ़ें. LSD: बहू को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा तो खुला बेटे की गुमशुदगी का राज

शातिर, एप से करता था कॉल
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी टोनू ने महिला पूजा अरोड़ा को 31 मई 2022 को शाम को 7:45 बजे के आसपास रेलवे अस्पताल के आसपास बुलाया था. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. आरोपी टोनू बचने के लिए पहले से ही पूरी तरह से प्लान बनाकर रखता था. वह पूजा से सीधे फोन पर बात भी नहीं करता था. केवल सोशल मीडिया एप के जरिए ही वह कॉल करता था. उसने साजिश के तहत पूजा से जेवरात और रुपए मंगवा लिए थे और फिर उसे धोखा दे दिया. युवक ने पूजा की हत्या कर दी और फिर रुपये और गहने लेकर हाईवे किनारे पर उसकी लाश फेंककर फरार हो गया.

पढ़ें. ...आग का दरिया है : तालाब में लोहे की जंजीरों से बंधा मिला आजाद का शव..सालभर पहले भागकर की थी लव मैरिज

सैकड़ों लोगों से पुलिस ने की पूछताछ, शक की सुई प्रमोद पर अटकी थी
पुलिस ने इस मामले में कई टीमें बनाईं, जो कई एंगल पर जांच कर रहीं थीं. पूजा के घर से निकलने से लेकर उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन तक और उसकी लाश मिलने की जगह तक के सारे कैमरे खंगाले गए. पुलिस का कहना है कि पूजा अरोड़ा एक संगठन से भी जुड़ी हुई थी. इसमें शामिल कई लोगों से भी उसके मित्रवत संबंध थे. ऐसे में सैकड़ों लोगों को बुलाकर इस संबंध में पूछताछ की गई. फिर गहन तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस की जांच की सुई स्टेशन निवासी प्रमोद सिंह की तरफ आकर टिक गई. प्रमोद का लगभग 6 महीने तक पुलिस ने निगरानी रखी. शुक्रवार शाम को प्रमोद कोटा पहुंचा तब पुलिस ने उसको दबोच लिया और उससे पूछताछ शुरू की. प्रमोद पहले तो पुलिस को छकाता रहा, लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया.

महिला की उम्र पर भी संशय था
पूजा अरोड़ा अपने आप को फिट रखती थी. ऐसे में जब उसकी डेड बॉडी मिली थी, तब उसकी उम्र का आकलन भी 35 साल के आसपास ही किया गया था, लेकिन जब महिला की अंगूठी और गले में पहने दुपट्टे से पहचान हुई तब वह पूजा अरोड़ा निकली. इसके बाद ही परिजनों ने उसकी उम्र 50 साल के आसपास बताई थी. पुलिस ने आरोपी से पूछा कि पूजा की उम्र ज्यादा थी, फिर भी वह उसके इश्क में कैसे पड़ गया तो आरोपी ने बताया कि पूजा पूरी तरह मेकअप में रहती थी. वह बॉडी फिट रखने के लिए काफी पैसे खर्च करती थी. ऐसे में उसे उसकी उम्र 35 साल के आसपास ही लगी थी.

Last Updated : Nov 26, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.