LSD का शिकार हो गई सुरभि, सुसाइड नोट में लिखा था- मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं...

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 2:05 PM IST

Jaipur girl committed suicide, alleges harassment by her husband, read full story

घूमने-फिरने का शौक, बाइक राइडिंग का सपना,​ बिंदास और हर किसी से दिल खोलकर मिलने वाली सुरभि ने मौत को गले लगा लिया. यह जानते हुए कि उसका बॉयफ्रेंड शाहिद अली महज छठी पास है, सुरभि ने उससे शादी की और एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन वह नहीं जानती थी कि उसका 'लव' ही उसे मरने के लिए मजबूर कर देगा. अपने सुसाइड नोट में सुरभि ने जो कुछ लिखा (Woman left suicide note before hanging in Jaipur), उसे पढ़कर हर कोई हैरान है. पढ़िए लव साजिश और धोखा की पूरी कहानी.

जयपुर. बिंदास रहने वाली, हर किसी से दिल खोलकर मिलने वाली और अपने सपनों को पूरा करने की जिद रखने वाली 30 वर्षीय सुरभि कुमावत के सामने उसके पति शाहिद अली ने इस कदर प्रताड़ना की दीवारें खड़ी कर दीं कि उसे आत्महत्या के अलावा और कोई रास्ता नजर नहीं आया. सुरभि ने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि वर्ष 2016 में वह जिस आदमी से लव मैरिज कर रही है, शादी के बाद वही उसे मरने के लिए मजबूर कर देगा. यहां हम बात कर रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक की मार्केटिंग मैनेजर सुरभि कुमावत के बारे में जिसने गत 2 अक्टूबर को मौत को गले लगा (Jaipur girl committed suicide) लिया और कागज के एक पन्ने पर अपना दर्द बयां करते हुए सुसाइड नोट लिख गई.

हाईली एजुकेटेड सुरभि ने की छठी पास शाहिद अली से शादी: एमबीए की डिग्री हासिल करने वाली सुरभि कुमावत को घूमने-फिरने, फोटो क्लिक करवाने व बाइक राइडिंग का काफी शौक था. वह यह सब कर खुश रहने का जरिया ढूंढा करती. हाल ही में सुरभि ने बुलेट बाइक शोरूम पर जाकर पसंद की थी और उसे दिवाली के आसपास वह लेने वाली थी. वहीं दूसरी ओर उसका छठी पास पति शाहिद अली उसे इस कदर प्रताड़ित करता कि सुरभि को पूरी दुनिया ही उसकी दुश्मन लगने लगी.

सुरभि कुमावत सुसाइड केस...

पढ़ें: ...आग का दरिया है : तालाब में लोहे की जंजीरों से बंधा मिला आजाद का शव..सालभर पहले भागकर की थी लव मैरिज

मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि सुरभि के 70 वर्षीय पिता हरि शंकर कुमावत ने मुहाना थाने में सुरभि के पति शाहिद अली के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में जिक्र किया गया है कि सुरभि तकरीबन 8 साल पहले शाहिद की गर्लफ्रेंड की बहन के एक दोस्त के जरिए शाहिद के संपर्क में आई. उस वक्त सुरभि गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी, जहां शाहिद अपने दोस्त से मिलने के लिए आता था.

Love Saazish Dhokha
LSD का शिकार हो गई सुरभि

इस दौरान शाहिद ने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया और सुरभि से नजदीकियां बढ़ा लीं. एमबीए पूरा करने के बाद वर्ष 2015 में सुरभि की बैंक में नौकरी लग गई और वर्ष 2016 में शाहिद ने सुरभि से शादी कर ली. शादी के 1 साल बाद सुरभि ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद शाहिद ने बेटी की परवरिश का हवाला देकर पानी के प्लांट का काम करना छोड़ दिया और घर पर ही रहने लगा.

Love Saazish Dhokha
बुलेट के साथ सुरभि

पढ़ें: बचपन के प्यार से की शादी तो घर वाले बने दुश्मन, लड़की बोली- परिवार वाले कराना चाहते थे गन्दा काम

शादी के बाद से ही शाहिद ने अपने परिवार के सभी लोगों से रिश्ता तोड़ दिया और सुरभि के साथ जयपुर के अलग-अलग इलाकों में किराए के मकान में रहने लगा. शादी के बाद से ही शाहिद ने सुरभि को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. जब सुरभि शाहिद के प्रताड़ित करने की बात अपने मां-बाप को बताती, तो वे उसे घर टूटने से बचाने की बात समझा कर शांत रहने और कुछ समय में स्थितियां अपने आप सही हो जाने की बात कहते.

Love Saazish Dhokha
सुरभि कुमावत

सुरभि ने सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द: सुरभि के भाई गजानंद कुमावत ने बताया कि सुरभि का पति शाहिद उसे काफी प्रताड़ित किया करता और धमकियां देता. सुरभि ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें इस बात का जिक्र किया है कि 'मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं, मेरा पति मुझसे नफरत करता है. मुझे छोड़ने की धमकी देता है, इसलिए मैं सब छोड़ कर जा रही हूं. मुझे कोई नहीं समझता और हर कोई मुझे परेशान करता है. मैं अपने काम और ऑफिस के लोगों से भी परेशान हो चुकी हूं. मेरी जिंदगी की हर एक सांस मेरे लिए श्राप बन गई है, जिसे मैं और नहीं झेल सकती. मुझे किसी भी व्यक्ति का प्यार नहीं मिला और इस दुनिया ने मेरा अपने मतलब के लिए इस्तेमाल किया.' इसके अलावा भी सुरभि ने सुसाइड नोट में कई बातें लिखी हैं जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

Love Saazish Dhokha
बैंक मैनेजर सुरभि

पढ़ें: दस साल पहले लव मैरिज, घरेलू कलह में काफूर हुआ प्यार...नशे में धुत पति ने पत्नी और बेटियों पर किया चाकू से वार...दोनों की मौत

सुरभि के भाई गजानंद का कहना है कि जब आखरी बार सुरभि से बात हुई हुई तो वह काफी डरी हुई और प्रताड़ित लग रही थी. सुरभि के पिता हरिशंकर ने अपनी शिकायत में शाहिद पर सुरभि को जबरन कुछ दवाइयां देने के आरोप भी लगाए हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है.

रात को पिता ने फोन पर समझाया, सुबह मिली बुरी खबर: 1 अक्टूबर की रात सुरभि काफी परेशान और डरी हुई थी, उसने फोन पर अपने माता-पिता से बात की. जिस पर सुरभि के पिता हरिशंकर ने उसे काफी समझाया और कोई भी गलत कदम नहीं उठाने के लिए कहा. सुरभि के माता-पिता व भाई 2 अक्टूबर को सुबह सुरभि और शाहिद से घर जाकर बात करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2 अक्टूबर की सुबह पिता को सुरभि के आत्महत्या करने की खबर मिली.

Love Saazish Dhokha
सुरभि कुमावत

पढ़ें: कोटा में लव जिहाद का मामला, नाम छिपा कर बातचीत करने के खुलासे पर युवती का अपहरण कर छेड़छाड़

जब आत्महत्या की सूचना पर हरिशंकर व गजानंद सुरभि के फ्लैट पर पहुंचे, तो उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी और पंखे से एक फंदा लटका हुआ था, जिसे शाहिद ने काटकर लाश को नीचे उतारा था. सुरभि अपने पति शाहिद और 5 साल की बेटी के साथ इसी साल नए फ्लैट में शिफ्ट हुई थी जो उसने अपने खुद के पैसों से खरीदा था. इससे पहले सुरभि ने अपने माता-पिता को एक विला भी खरीद कर दिया था. सुरभि तो चली गई, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई, जिसके जवाब ढूंढना पुलिस और सुरभि के परिजनों के लिए एक बड़ी पहेली बन गया है.

Last Updated :Oct 7, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.