ETV Bharat / state

प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:57 PM IST

जिले के बूढादित थाना क्षेत्र के लाख सनिजा गांव में 14 मार्च को अपने घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. प्रेम में रोड़ा बनने पर पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए इटावा पुलिस उप अधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हर पहलुओं की जांच की.

police arrested wife in murder case , husband murder case in kota
प्यार में रोड़ा बन रहा था पति

कोटा. जिले के बूढादित थाना क्षेत्र के लाख सनिजा गांव में 14 मार्च को अपने घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. प्रेम में रोड़ा बनने पर पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए इटावा पुलिस उप अधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हर पहलुओं की जांच की.

प्यार में रोड़ा बन रहे ​पति को प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट...

पुलिस ने बताया कि बुद्धि प्रकाश मीणा की पत्नी प्रियंका ने अपने प्रेमी महावीर मीणा के साथ मिलकर अपने उसके पति की मौत की साजिश रची थी. जिसके तहत हत्या से पहले बुद्धि प्रकाश को आरोपी प्रेमी ने दिन भर शराब पिलाई और बाद में उसे अपने घर के बाहर ही सुला दिया. जहां रात में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और मामले का किसी को पता ना चले इसको लेकर उसकी पत्नी भी अंजान बनती रही. सुबह उठी पत्नी ने भी अपने पति की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जब मृतक की मां उसे चाय देने आई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें: जयपुर में बुक पब्लिशर ऑफिस में हुए हमले के विरोध में व्यापारी करेंगे बाजार बंद

परिजनों ने उक्त मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए मामले की जांच शुरू की. इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में बूढादित एसएचओ बदन सिंह ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मृतक की पत्नी प्रियंका का अपने पड़ोसी महावीर मीणा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इनके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे बुद्धिप्रकाश को रास्ते से हटाने को लेकर दोनों ने साजिश रची थी. मृतक की पत्नी ने अपने पति की मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था. बूढादित पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले के खुलासे में बूढादित एसएचओ के साथ बडौद पुलिस चौकी प्रभारी भारत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.