ETV Bharat / state

नहीं थम रहा खान की झोपड़ियों का विवाद, कांग्रेस के 2 बड़े नेता आमने-सामने

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 9:08 PM IST

बारां जिले के खान की झाेपड़ियां गांव का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से कांग्रेस के दो बड़े नेता आमने सामने हैं. विधायक भरत सिंह और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया में इसे लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा है.

Mine Huts Village Dispute
कांग्रेस के 2 बड़े नेता आमने-सामने

कोटा. बारां जिले की अंता तहसील में स्थित खान की झोपड़ियां का गांव विवाद का कारण बना हुआ है. कांग्रेस के विधायक भरत सिंह इसको कोटा जिले में शामिल करवाना चाहते हैं, लेकिन खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का कहना है कि वह बारां जिले की सीमा में है और बारां में ही रहना चाहिए. इस मसले को लेकर कांग्रेस के इन दोनों नेताओं में विवाद लंबे समय से चल रहा है. अब इसी विवाद में इनके समर्थक भी कूद गए हैं. दोनों नेता के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना भी हो चुकी है.

मारपीट की घटना का सीमलिया थाने में क्रॉस केस दर्ज किए गए है. सीमलिया थानाधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि हमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 5 जनवरी की रात को कुछ अवैध खनन की सूचना मिली दी थी. हम शिकायत पर पुराना पांचड़ा पहुंच गए थे. इसके बाद खनन विभाग की टीम को सूचना दे दी थी, उन्होंने सर्वेयर कोटा से रवाना किया था, जिसके बाद शिकायतकर्ता मौके से अपने गांव कराड़िया के लिए रवाना हो गए थे. दूसरी तरफ से सामने वाला पक्ष अपने कागजात लेकर आ रहे थे. इनका रुग्गी और पुराना पांचड़ा के बीच बोलचाल हो गया और यह पक्ष आमने-सामने हो गए थे. इस मामले में मुकदमे दर्ज किए हैं और जांच जारी है.

पढ़ें: Dhaulpur : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्त में 11 माफिया

पुराना पांचड़ा में हुई थी मारपीट: सीमलिया ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा और बारां जिले की पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका नंदवाना के समर्थकों के बीच 5 फरवरी की रात को पुराना पांचड़ा में विवाद हुआ था. इस मामले में महावीर मीणा ने प्रियंका नंदवाना के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और मोबाइल छीनने का मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं, प्रियंका नंदवाना ने भी महावीर मीणा के खिलाफ धमकाने, मारपीट और मासिक बंदी मांगने का मुकदमा दर्ज करवाया है. दूसरी तरफ, विधायक भरत सिंह ने अपने ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मीणा के साथ हुई मारपीट के मामले में सीमलिया थाने पर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

पढ़ें: Illegal gravel mining: बजरी माफिया के हौसले बुलंद, कैमरे में कैद हुआ अवैध बजरी खनन

2 महीने पहले भी दर्ज करवाई थी एफआईआर: महावीर मीणा की पत्नी जया मीणा का कहना है कि 2 महीने पहले भी मैंने इनके खिलाफ अवैध खनन के मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बावजूद भी उन्होंने अवैध खनन नहीं रोका है. साथ ही इनकी जली हुई खान में पानी भरा हुआ है यह दूसरी जगह पर अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. यह जगह कोटा जिले में है अगर यह लोग सही हैं तो रात को क्यों अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग दिन में खुदाई क्यों नहीं की जा रही है. दूसरी तरफ बारां की पूर्व महिला कांग्रेस के अध्यक्ष और पलायथा निवासी प्रियंका नंदवाना ने आरोप लगाया है कि महावीर मीणा उनकी सास प्रेमलता के नाम से लीज पर ली गई खान पर आते हैं और वहां पर मासिक बन्दी के 50 हजार रुपए की मांग करते हैं, नहीं देने पर धमकाते हैं.

Last Updated : Feb 7, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.