ETV Bharat / state

Dhaulpur : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्त में 11 माफिया

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:49 PM IST

धौलपुर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस दौरान 11 लोगों को 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ गिरफ्तार किया है.

Police arrested 11 gravel mafia in Dholpur
अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा

बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

धौलपुर. पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर रविवार रात बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. बसेड़ी विधानसभा अन्तर्गत सरमथुरा पुलिस ने झिरी रोड से 11 बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस कार्रवाई में 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी जब्त किया है. थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार रात की घड़ियाल प्रतिबंधित चंबल नदी से अवैध बजरी खनन की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की गई.

थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टर और बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए खेमरी गांव के पास सड़क पर नाकाबंदी की थी. पुलिस को थोडी देर बाद झिरी रोड की तरफ से ट्रैक्टरों के आने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरी बजरी का परीक्षण किया. सभी ट्रॉलियों में गीला रेता/बजरी भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने फोरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: Illegal gravel mining: बजरी माफिया के हौसले बुलंद, कैमरे में कैद हुआ अवैध बजरी खनन

11 बजरी माफिया गिरफ्तार : पुलिस ने चंबल नदी से चोरी छिपे बजरी का दोहन करते राजबीर पुत्र रामगिलास निवासी गुवरेडा थाना मासलपुर जिला करौली, जनक सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी नरायणा थाना मासलपुर, हाकिम पुत्र रामखिलाडी निवासी गांव इमरतापुरा थाना मण्डरायल जिला करौली को पकड़ा है. साथ ही बिजेन्द्र पुत्र शिवनारायन निवासी मानपुरा थाना सरमथुरा, ओमप्रकाश पुत्र सुन्दरलाल निवासी मानपुरा थाना सरमथुरा, शिशुपाल पुत्र बसंता निवासी कसारा थाना मासलपुर जिला करौली, ओमसिह पुत्र हरीराम निवासी नरायणा थाना मासलपुर जिला करौली को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Police action against gravel mafia: बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार

जल सिंह पुत्र भैरोलाल, निवासी देवीपुरा थाना मडरायल जिला करौली, खुशीराम मीना पुत्र रामबीर मीना निवासी नरायणा थाना मासलपुर जिला करौली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, कदम सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी नरायणा थाना मासलपुर जिला करौली, सरुपा पुत्र हरी सिंह निवासी खेडा थाना मासलपुर जिला करौली को मौके पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस कार्रवाई में अवैध बजरी भरी हुए 11 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.