ETV Bharat / state

Girl Suicide Case in Kota : दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:46 PM IST

Kunadi Police Station Kota
कुन्हाड़ी पुलिस थाना कोटा

कुन्हाड़ी थाना इलाके की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से नाबालिग कोचिंग छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया था. इस मामले में अब पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

कोटा. राजस्थान में कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की खुदकुशी के मामले में पुलिस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले एक नाबालिग छात्र और उसकी मां पर मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपी मूलतः जालोर जिले के सांचौर निवासी हैं. आरोपी नाबालिग छात्र के पिता सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में कार्यरत हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है.

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि मूलतः बाड़मेर जिले की निवासी 17 वर्षीय नाबालिग कोचिंग छात्रा ने 8 फरवरी को आत्महत्या की थी. इस मामले में लड़की के परिजन गुरुवार देर रात कोटा पहुंचे. उसके पिता ने एक नाबालिग कोचिंग छात्र और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दी है. इस शिकायत में मृतक बालिका को अपने रूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात लिखी है, साथ ही नाबालिग छात्र की मां पर भी सहयोग का आरोप लगा है.

पढ़ें : Coaching Student Death Case : छात्रा की मौत मामले में नया मोड़, बिल्डिंग में रहने वाले एक परिवार पर धमकाने का आरोप

पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी की मां ने उनकी बेटी को घर पर आकर धमकाया था, साथ ही उसकी बदनामी कर देने की बात कही थी. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी बेटी सहम गई थी और उसने अपनी बड़ी बहन को यह पूरा घटनाक्रम बताया था. इस शिकायत पर ही पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा 376, पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में आरोपी भी नाबालिग है. वहीं, मृतका के भाई ने 1 दिन पहले ही मल्टी स्टोरी में रहने वाले एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.