ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक अशोक चांदना बोले- लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता, भाजपा सत्ता के लिए ले रही राम का नाम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 6:53 AM IST

Congress MLA Ashok Chandna
Congress MLA Ashok Chandna

Ashok Chandna attack on BJP, राजस्थान के पूर्व खेल मंत्री व हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कोटा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल ही में बनी भाजपा सरकार ने सत्ता के मद में युवाओं का रोजगार छीनने काम शुरू कर दिया है. साथ ही भाजपा के विधायक आमजन के हितों की अनदेखी कर रहे हैं.

कोटा. जिले के कनवास क्षेत्र के दूधिया खेड़ी माताजी मंदिर परिसर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अशोक चांदना केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संगठित होने का आह्वान किया. वहीं, हाल ही में राज्य में बनी भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुए चांदना ने कहा कि सत्ता के मद में ये सरकार युवाओं का रोजगार छीनने काम कर रही है और भाजपा के विधायक आमजन के हितों की अनदेखी की कर रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम अब एकजुट होकर इसका हर मोर्चे पर विरोध करेंगे. चांदना ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए सड़कों पर उतरेगी, ताकि राज्य के हर किसान को न्याय मिल सके. वहीं, श्रीकरनपुर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए चांदना ने कहा कि किसी को विधायक बनने से पहले ही मंत्री बनाना भारतीय जनता पार्टी के अभिमान का हिस्सा है, लेकिन भाजपा के अभिमान को श्रीकरनपुर की जनता ने चकनाचूर कर दिया.

इसे भी पढ़ें - गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद किया, राजस्थान का अपना मॉडल होगा: गोविंद डोटासरा

उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सत्ता के लिए राम के नाम का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि राम किसी एक के नहीं, बल्कि सभी के हैं. इस देश के कण-कण में राम बसे हैं और राम हम सब के आराध्य देव हैं, लेकिन कांग्रेस राम के नाम का उपयोग सियासी लाभ या फिर चुनाव जीतने के लिए नहीं करती है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलने का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अगर इन योजनाओं को बंद किया जाता है तो सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस विरोध करेंगी.

कोटा देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम हाड़ौती के कांग्रेस से जीते विधायकों का सम्मान भी किया गया. इनमें पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी और रामगंज मंडी से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश विजयवर्गीय ने की. इसमें बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.


Last Updated :Jan 12, 2024, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.