ETV Bharat / state

Karauli Police Action: 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार...कार जब्त

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:54 PM IST

Three smugglers arrested with 20 grams smack in Karauli
करौली में 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

करौली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों (Karauli Police Action) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपए की स्मैक के साथ (Three smack smugglers arrested in Karauli) तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है.

करौली. नवनियुक्त एसपी शैलेंद्र सिंह के पदभार सभालते ही करौली पुलिस (Karauli Police Action) ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करों से दो लाख रुपए मूल्य की 20 ग्राम स्मैक (Three smack smugglers arrested in Karauli) और एक कार को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोलिया ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लैश आउट (Operation Flash Out) चलाया जा रहा है. इसी के तहत कुडगांव थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्कर हरकेश, मैदान सिंह और महेंद्र को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से एक कार भी जब्त की गई है.

पढ़ें.Loot Case In Barmer: गूंगा में शराब की दुकान के सेल्समैन से हुई लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख रुपए है. साथ ही बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में सख्ती से पूछताछ की जा रही है. इसमें कई प्रमुख तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है.

आपको बता दें कि करौली में अवैध मादक पदार्थ के उपयोग एवं परिवहन की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों में अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में बढ़ रहा है.

इस नशे से युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है. युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढ़ने लगी है. जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया के सुपरविजन में ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.