ETV Bharat / state

करौली: सांसद ने हिंडौन के राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण, बंद पड़े वेंटिलेटर्स को चालू कराया

author img

By

Published : May 3, 2021, 10:29 PM IST

राजस्थान समाचार, rajasthan news, करौली समाचार, Karauli news
सांसद ने हिंडौन के राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने हिंडौन के राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर ही बंद पड़े 6 वेंटिलेटर्स को चालू करवाया.

करौली: सांसद डॉ. मनोज राजोरिया दूसरे दिन भी जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने हिंडौन के राजकीय अस्पताल का जायजा लिया. पीएम केयर फंड से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड, सैंपल कलेशन सेन्टर, वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: शादी में ज्यादा समय लगने पर एक लाख का जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

सांसद ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी ली. उन्होंने बैठक में आमजन की समस्याओं पर भी चर्चा की. सांसद ने ये निर्देश दिए.

  • पीएम केयर फंड से लगाए गए वेंटिलेटर्स को तत्काल प्रभाव से शुरू करें. इसमें से 6 वेंटिलेटर्स का उपयोग तत्काल शुरू भी कर दिया गया.
  • राजकीय अस्पताल परिसर और आस-पास के क्षेत्र को सेनिटाइज करें.
  • आमजन की सीटी स्केन मशीन की मांग पर कलक्टर को तुरंत कार्रवाई के निर्देश. कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जल्दी सीटी स्केन मशीन लगाने का आश्वासन दिया.
  • निजी सीटी स्केन मशीन संचालक को बुलाकर उसे पीपीई किट का खर्चा रोगियों से ना लेते हुए उसका भुगतान चिकित्सालय से कराने के निर्देश.
  • अस्पताल परिसर में आवारा पशुओं की रोकथाम और साफ-सफाई करें.
  • यह भी पढ़ें: SPECIAL: मानसून से पहले जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम सुधारना बड़ी चुनौती
  • कोविड वार्ड का उचित चिन्हीकरण करते हुए सामान्य मरीजों को उचित दूरी बनाने के निर्देश ताकि संक्रमण न फैले.
  • कोविड के कारण दिवंगत हो रहे व्यक्तियों के शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सही तरह से पैक कर परिजनों को सौंपें.
  • सांसद निधि से दिए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेण्डर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरत के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजकीय चिकित्सालय हिंडौन सिटी को उपलब्ध कराएं.
  • ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और दूसरी जरूरी दवाइयों की लगातार सप्लाई उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.