ETV Bharat / state

Jaipur ACB Action in Karauli : घूसखोर ASI को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा...

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:03 PM IST

Jaipur ACB Action in Karauli
Jaipur ACB Action in Karauli

जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को करौली जिले के नादौती थाने में बड़ी कार्रवाई (Jaipur ACB Action in Karauli) करते हुए थाने के घूस-खोर एएसआई को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

करौली. जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को करौली जिले के नादौती थाने में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने के घूस-खोर एएसआई को 10 हजार रुपये की रिश्वत (Jaipur ACB Action in Karauli) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल, एसीबी की टीम ने आरोपी एएसआई के आवास और अन्य ठिकानों पर छानबीन कर रही है.

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर शहर द्वितीय इकाई को परिवादी कि ओर से शिकायत दी गई थी. जिसमें उसने बताया कि नादौती थाने में दर्ज चोरी के प्रकरण में उसे आरोपी नहीं बनाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नेहाल सिंह कि ओर से 55 हजार रुपये रिश्वत की राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- Jaipur ACB Action: कोटखावदा एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार न करने के एवज में मांगे थे रुपये

जयपुर शहर द्वितीय इकाई एसीबी की टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक निहाल सिंह पुत्र कन्हैया लाल गुर्जर निवासी नौरंगाबाद तहसील महावीर जी जिला करौली को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

यह भी पढे़ं- झुंझुनू : पिलानी थाने का एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी के महानिदेशक ने बताया कि आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. एसीबी कि ओर से इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.