ETV Bharat / state

लिव इन में रहने के बाद निकाह से इंकार किया, तो तलाकशुदा महिला ने मौत को लगाया गले

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:00 PM IST

woman in live in committed suicide in Jodhpur, case of provoking for suicide filed
लिव इन में रहने के बाद निकाह से इंकार किया, तो तलाकशुदा महिला ने मौत को लगाया गले

जोधपुर में एक तलाकशुदा महिला अपने पुराने परिचित के साथ लिव इन में रहने लगी. जब उसने पार्टनर पर शादी का दबाव डाला, तो कई बार टालमटोल करने के बाद हाल ही में निकाह करने से साफ इनकार कर दिया. इससे मानसिक रूप से टूटी महिला ने आत्महत्या कर (woman in live in committed suicide in Jodhpur) ली. अब मृतका की बहन ने प्रेमी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मामला दर्ज करवाया है.

जोधपुर. बेइंतहा प्यार करने के बाद भी प्रेमी के अपनाने से इनकार करने पर एक महिला ने मौत को गले लगा (woman in live in committed suicide in Jodhpur) लिया. घटना 8 दिसंबर की है. महिला की बहन ने प्रेमी को इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

सूरसागर थाना क्षेत्र के भोमियाजी की घाटी क्षेत्र निवासी महिला का निकाह 12 साल पहले हुआ था. लेकिन पति-पत्नी की नहीं बनी, तो दोनों में तलाक हो गया. इसके बाद वह अपने पिता के घर आकर रहने लगी. उसका एक बेटा भी है. तलाक के बाद उसका संपर्क फलोदी के पालड़ी निवासी अयूब के साथ हुआ. दोनों में पहले दोस्ती रह चुकी है. इसलिए जल्दी घुलमिल गए और दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई.

पढ़ें: पत्नी के लिवइन रिलेशन से खफा पति ने प्रेमी को मार डाला

अयूब महिला को अपने साथ रखने लगा. महिला के पिता के घर भी आता जाता था. हमेशा कहता था कि वह उससे निकाह कर लेगा. हाल ही में महिला ने अयूब पर निकाह को लेकर बार-बार कहना शुरू कर दिया. क्योंकि वह बिना शादी के उसके साथ रह रही थी. इसलिए वह इस रिश्ते को नाम देना चाहती थी. लेकिन अयूब टालमटोल करने लगा. हमेशा कुछ न कुछ बहाना बनाकर उसकी बात टाल देता.

पढ़ें: युवक ने की लिव इन में रहने वाली युवती की हत्या, ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

महिला की बहन के अनुसार करीब 10 दिन पहले अयूब ने साफ तौर पर निकाह करने से मना कर दिया. इससे महिला बुरी तरह से मानसिक रूप से परेशान रहने लगी. इस बात का पता लगने पर महिला के परिजनों ने अयूब को समझाया लेकिन उसने इनकार कर दिया. उलटा महिला को धमकी देने लगा. इससे परेशान होकर गुरुवार को महिला ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. उसके परिजनों ने इसके लिए अयूब को जिम्मेदार बताते हुए मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र कुमार को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.