ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां मे मिठाई कि दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 2:17 PM IST

जोधपुर के ओसियां कस्बे में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व गहनता से अनुसंधान करते हुये मिठाई कि दुकान में गत दिनों हुयी चोरी कि वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि अन्य चोरी कि वारदातों के सबंध में भी पुलिस टीम द्बारा अनुसंधान जारी है. थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में हुयी कार्रवाई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार, Jodhpur  news
ओसियां मे मिठाई कि दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा

ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चार दिन पूर्व मिठाई कि दुकान में हुई चोरी कि वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि रामनिवास ओझा ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी रेलवे स्टेशन के पास मिठाई कि दुकान है. वह दुकान बंद कर रात्रि में घर चला गया ओर पीछे रात्रि में अज्ञात चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे और गल्ले में रखी नकदी व सामान चुराकर ले गये.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार व ओसियां वृताधिकारी दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में एक पुलिस टीम गठित की, जिस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान प्रारंभ किया. सीसीटीवी फुटेज में चोर अखबार से मुंह छिपाते नजर आये, फिर भी पुलिस ने हुलिए, तकनीकी व खुफिया तंत्र के आधार पर उक्त चोरी कि वारदात का खुलासा करते हुये दो आरोपियों राजेन्द्र पुत्र बगड़ूराम,निवासी मतोड़ा 2. लिखमाराम पुत्र भूराराम, निवासी ओसियां को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं और मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं : सुरेश सिंह रावत

आरोपियों से गहनता से पूछताछ कि गयी मिठाई कि दुकान में चोरी कि वारदात करना स्वीकार किया. फिलहाल पुलिस द्बारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लेकर अन्य चोरी कि वारदातों के सबंध में अनुसंधान जारी है. बता दें कि इससे पूर्व ओसियां पुलिस ने चेराई गांव में खादबीज कि दुकान में चोरी व बोलेरो कैम्पर मोटरसाइकिल चोरी, खाबड़ा से डम्पर चोरी आदि वारदातों का खुलासा करने में सफलता अर्जित की है. वही जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल ने उक्त चोरी की वारदात का खुलासा करने पर थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई बाबूलाल, कांस्टेबल नरपतराम,भाखरराम को पुरूष्कृत करने कि घोषणा कि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.