ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप के संदेश पर किया था दंपती पर हमला, पूछताछ में चौंकाने वाली बात आई सामने

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 9:15 PM IST

social media groups targets couples in Jodhpur, don't like roaming of boys with girls
व्हाट्सएप ग्रुप के संदेश पर किया था दंपती पर हमला, पूछताछ में चौंकाने वाली बात आई सामने

जोधपुर में गत 21 अगस्त को फिल्म देखकर लौट रहे एक दंपती पर हमला हुआ था. इस हमले के आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

जोधपुर. शास्त्रीनगर थानान्तर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने महात्मा गांधी मूर्ति के पास गत 21 अगस्त की रात को मूवी देखकर घर जा रहे कार में सवार दंपती पर प्राणघातक हमला व महिला से छेड़छाड़ के मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पकड़े गए आरोपियों मोहम्मद कैफ, मोहम्मद माहिर, अखिल बेलिम और ताहिर हुसैन ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े है. जिसमें साथ में घूमने-फिरने वाले युवक-युवतियों का विरोध करने को कहा जाता है. रोकने के लिए न सिर्फ विरोध करते हैं, बल्कि मारपीट व प्राणघातक हमला तक करते हैं.

इस ग्रुप में शहर के हर क्षेत्र व मोहल्ले के कई युवक जुड़े हैं. वो भी प्रभावित होते हैं. इसी वजह से उनको पता चला था कि रविवार रात को पीपाड़ के बुचकला निवासी अकरम अपनी नजमा और रिश्तेदार के साथ मूवी देखकर निकले थे. रात को मेडिकल के पास आरोपियों ने उनकी कार रुकवाई और जबरदस्ती सभी से नाम पूछे. उसके बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला के पति को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था.

पढ़ें: Whatsapp पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए एडमिन को नहीं जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए : कोर्ट

पुलिस ने लगाया एडमिन का पता: शहर में इस तरह से ग्रुप बनाकर युवक-युवतियों के साथ मारपीट करने का संदेश प्रसारित करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले दो घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन उसमें इतनी गहराई से काम नहीं हुआ. शास्त्री नगर की घटना ने पुलिस को हरकत में ला दिया. हालांकि पुलिस ने अभी तक एडमिन की पहचान उजागर नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि एडमिन की शह पर ग्रुप पर आपत्तिजनक संदेशों का आदान-प्रदान होता है. जो अभी शहर में परेशानी बढ़ा सकते हैं. ग्रुप के लोगों का मुख्य निशाना अलग-अलग धर्म व सम्प्रदाय के युवक-युवतियां होते हैं, जो साथ घूमते-फिरते हैं.

पढ़ें: Rajasthan Tilak disputes : स्कूल में तिलक लगाने पर छात्र को समुदाय विशेष के स्टूडेंट्स ने पीटा, अलवर के रामगढ़ का है मामला

ग्रुप के सभी मेंबर्स को आइडेंटिफाई किया जाएगा: डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि शास्त्री नगर की घटना में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी सामने आई है. ग्रुप की चर्चा के बाद ही घटना की थी. ग्रुप के सदस्य युवक-युवतियों के साथ में घूमने-फिरने का विरोध करते हैं. उनसे मारपीट भी करते हैं. इसी वजह से पहले रातानाडा और प्रतापनगर में घटना हो चुकी है. ग्रुप में 80 से 90 एक्टिव मेंबर्स हैं. इनकी पहचान कर पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.