ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी, जान लीजिए कहा कितने केंद्र और मतदाता

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 1:24 PM IST

jodhpur news  preparations for the first phase of panchayat elections  panchayat elections in jodhpur completed
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी

राजस्थान में पहली बार चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. इसके तहत पहले चरण के लिए 17 जनवरी तो दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी और चौथे चरण के लिए एक फरवरी को मतदान होगा.

जोधपुर. पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव 1 जनवरी को होंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रथम चरण में 7 पंचायत समिति में चुनाव होंगे, जिनमें जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र बालेसर, फलौदी, शेखाला, देचू, लोहावट, आहू और चामू में प्रथम चरण के मतदान होंगे.

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी

प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनावी दलों को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के समय सभी केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. साथ ही पुलिस सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे. प्रथम चरण में 7 पंचायत समिति में कुल 4 लाख 24 हजार 575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ेंः करौलीः पंचायत चुनाव 2020 का आगाज, करौली में प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल

पंचयात संख्या वार्डो की संख्या मतदान केंद्र संख्या...

  • बालेसर में 38 276 109
  • फलौदी में 30 200 68
  • सेखाला में 20 132 55
  • देचू में 30 192 74
  • लोहावट में 37 243 98
  • आऊ में 17 119 52
  • चामू में 20 124 50

प्रथम चरण में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में से लगभग 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव चतुर्थ चरण में संपन्न किए जाएंगे.

जानिए कहां कितने हैं मतदाता...

पंचायत समिति नाम- पुरुष, महिला और अन्य कुल मतदाता

  • सेखाला में पुरुष- 23748, महिला- 21346, कुल मतदाता- 1 45095
  • आऊ में पुरुष- 21266, महिला- 18820, कुल मतदाता- 40086
  • लोहावट में पुरुष- 41854, महिला- 36875, कुल मतदाता- 78729
  • देचू में पुरुष- 31831, महिला- 28483, कुल मतदाता- 60314
  • फलौदी में पुरुष- 33755, महिला- 30291, कुल मतदाता- 64046
  • बालेसर में पुरुष- 49527, महिला- 45053, कुल मतदाता- 94580
  • चामू में पुरुष- 21898, महिला- 19827, कुल मतदाता- 41725

कुल मतदाता...

  • पुरुष- 223879
  • महिला- 200695
  • कुल संख्या- 1424575
Intro:जोधपुर
पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव 1 जनवरी को होंगे जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है । प्रथम चरण में 7पंचायत समिति में चुनाव होंगे। जिनमे जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र बालेसर ,फलोदी, शेखाला, देचू,J लोहावट ,आहू और चामू में प्रथम चरण के मतदान होंगे। प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनावी दलों को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं मतदान के समय सभी केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी साथ ही पुलिस सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। प्रथम चरण में 7 पंचायत समिति में कुल 424575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


Body:पंचयात संख्या वार्डो की संख्या मतदान केंद्र संख्या
बालेसर 38 276 109
फलोदी 30 200 68
सेखाला 20 132 55
देचू 30 192 74
लोहावट 37 243 98
आऊ 17 119 52
चामु 20 124 50

प्रथम चरण में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में से लगभग 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव चतुर्थ चरण में संपन्न किए जाएंगे


Conclusion:देखिए कहा कितने मतदाता

पंचायत समिति नाम पुरुष महिला अन्य कुल मतदाता
सेखाला 23748 21346 1 45095
आऊ 21266 18820 0 40086
लोहावट 41854 36875 0 78729
देचू 31831 28483 0 60314
फलोदी 33755 30291 0 64046
बालेसर 49527 45053 0 94580
चामू 21898 19827 0 41725
----------------------------------------------------------------------------
कुल 223879 200695 1 424575
----------------------------------------------------------------------------

बाईट संपत नेहरा जिला निर्वाचन अधिकारी






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.