ETV Bharat / state

Jaipur Suicide Case : महेश जोशी पर लगे आरोप को लेकर गजेंद्र सिंह का तंज, पूछा- क्या शासन जवाबदेह नहीं है ?

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:48 PM IST

राजधानी जयपुर में एक व्यक्ति के खुदकुशी करने के मामले को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर लगे आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है. ट्वीट कर उन्होंने पूछा है कि इस मामले में क्या शासन जवाबदेह नहीं है ?

Gajendra Singh Targets Mahesh Joshi
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और राजस्थान मंत्री महेश जोशी

जोधपुर. राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी पर लगे आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार पर हमलावर है. इस बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है. शेखावत ने जयपुर में आत्महत्या करने वाले रामप्रसाद मीणा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि
जमीन विवाद पर जलदाय मंत्री पर परेशान करने का आरोप लगाने वाले नागरिक ने सुनवाई न होती देख आत्महत्या कर ली.

शेखावत ने आगे लिखा है कि वीडियो वायरल था, लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंद लीं. क्या शासन-प्रशासन इसके लिए जवाबदेह नहीं है ? जिन्हें एक मंत्री का रसूख एक नागरिक की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण लगा. बता दें कि कि सोमवार को रामप्रसाद मीणा ने आत्महत्या की थी. अपने वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि उसके घर की जमीन होने के बावजूद उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है.

Gajendra Singh Targets Mahesh Joshi
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ट्वीट...

पढ़ें : कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

इसके लिए कई लोग उस पर दबाव बना रहे हैं. रामप्रसाद ने एक पत्र भी लिखा, जिसमें भी उसने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के अलावा कुछ और लोगों के नाम लिखे थे, जिनपर जमीन के लिए दबाव का आरोप लगाया गया था. इस मामले में मंगलवार को मंत्री सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मंत्री की भूमिका की जांच सीबी-सीआईडी करेगी. दरअसल, इस मामले में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

पढ़ें : प्रॉपर्टी विवाद से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाया वीडियो, गहलोत के मंत्री पर भी लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.