ETV Bharat / state

जोधपुर: मच्छर जनित रोगों से बचाने के लिए परोपकारी संस्थान करेगा शहर में फॉगिंग

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:15 PM IST

मानसून की अच्छी बारिश के बाद जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है. स्वाइन फ्लू, डेंगू और कांगो बुखार पहले ही शहर में दस्तक दे चुके हैं. वहीं, अब मलेरिया फैलने का डर यहां के स्थानीय लोगों को सता रहा है.

मच्छर जनित रोगों से बचाएगी कैलाश की करुणा, Kailash's ki karuna protect from mosquito diseases

जोधपुर. शहर में मच्छर जनित रोगों से शहर को बचाने के लिए एक परोपकारी संस्थान 'कैलाश की करुणा' ने अपने स्तर पर फॉगिंग करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए संस्थान ने फॉगिंग मशीनें खरीदी है. जो शहर के प्रमुख क्षेत्रों में जाकर फॉगिंग करेंगे.

परोपकारी संस्थान करेगा शहर में फॉगिंग

वहीं फॉगिंग में प्रयोग होने वाला रसायन नगर निगम और सीएमएचओ कार्यालय ही इनको उपलब्ध कराएगा. लेकिन छिड़काव की व्यवस्था यह लोग अपने स्तर पर ही करेंगे. बता दे कि इस सीजन में खासतौर पर मच्छर जनित रोग फैलने का खतरा बना हुआ रहता है. वहीं डेंगू के बीते 15 दिनों में 60 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं.

पढ़े: श्रीगंगानगर में बेखौफ बदमाश...आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े लूटे साढ़े 15 लाख

मंगलवार को कैलाश की करुणा संस्थान ने फॉगिंग मशीनों का लोकार्पण महापौर घनश्याम ओझा से करवाया. संस्थान के राजू व्यास ने बताया कि वह खासतौर से शहर के सरकारी कार्यालय और सरकारी कार्यालय स्कूल, गौशाला और बगीचों में जाकर फॉगिंग करेंगे. महापौर घनश्याम ओझा ने भी संस्थान के इस कार्य को अनुकरणीय बताया. खास बात यह है कि मशीन खरीदने और उसके बाद शहर में फॉगिंग करने का पूरा खर्चा संस्थान के तीनों संचालक ही उठाएंगे. जो खुद सरकारी कर्मचारी भी हैं.

Intro:


Body:3 सरकारी कर्मचारियों की पहल वेतन खर्च कर करेंगे काम


जोधपुर ।मानसून की अच्छी बारिश के बाद जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है स्वाइन फ्लू डेंगू व कांगो बुखार की दस्तक पहले से ही हो चुकी है अब मलेरिया भी फैल सकता है खासकर इस सीजन में मच्छर जनित रोग फैलने का खतरा बना हुआ है डेंगू के बीते 15 दिनों में 60 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय शहर के प्रभावित क्षेत्रों में ही फॉगिंग कर पा रहा है ऐसी स्थिति में शहर के एक परोपकारी संस्थान कैलाश की करुणा ने अपने स्तर पर फॉगिंग करने का बीड़ा उठाया है इसके लिए संस्थान ने फॉगिंग मशीनें खरीदी है जो शहर के प्रमुख क्षेत्रों में जाकर फॉगिंग करेंगे हालांकि इसके लिए फॉगिंग में प्रयोग होने वाला रसायन नगर निगम व सीएमएचओ कार्यालय ही इनको उपलब्ध कराएगा लेकिन यह अपने स्तर पर ही छिड़काव की व्यवस्था करेंगे मंगलवार को कैलाश की करुणा संस्थान ने फॉगिंग मशीनों का लोकार्पण महापौर घनश्याम ओझा से करवाया संस्थान के राजू व्यास बताते हैं कि वे खासतौर से शहर के सरकारी कार्यालय और सरकारी कार्यालय स्कूल गौशाला बगीचों में जाकर फॉगिंग करना चाहेंगे जहां फॉगिंग नहीं होती है महापौर घनश्याम ओझा ने भी संस्थान के इस कार्य को अनुकरणीय बताया खास बात यह है कि मशीन खरीदने व उसके बाद शहर में फॉगिंग करने का पूरा खर्चा संस्थान के तीनों संचालक ही उठाएंगे जो खुद सरकारी कर्मचारी भी हैं।
बाईट 1 राजू व्यास, सदस्य कैलाश की करुणा
बाईट 2 घनश्याम ओझा, महापोर जोधपुर नगर निगम


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.