ETV Bharat / state

Jodhpur Crime News: उधारी के 40 हजार रुपए के लिए युवक का अपहरण, बीकानेर में मुक्त करवाया, 5 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 10:56 PM IST

उधारी के 40 हजार रुपए सहित ब्याज नहीं देने पर जोधपुर के युवक का अपहरण करने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत युवक को भी मुक्त करवाया है.

Police Rescued Abducted Youth
जोधपुर के युवक का अपहरण

जोधपुर. शहर के बासनी थाना क्षेत्र में उधार के 40 हजार और ब्याज के रुपए नहीं देने पर एक युवक के अपहरण करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र के संगरिया में रहने वाले प्रवीण कुमार को बीकानेर से आए 5 लोग गुरुवार को उसकी दुकान से अपहरण कर ले गए थे. प्रवीण की पत्नी ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दी थी.

उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने की एक टीम का गठन किया गया. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि प्रवीण को बीकानेर ले जाया जा सकता है. ऐसे में गुरुवार को तुरंत पुलिस की टीम बीकानेर भेजी गई. इसके अलावा आरोपियों की लोकेशन पर भी नजर रखी गई. आरोपियों से पहले पुलिस की टीम बीकानेर पहुंच गई. दोपहर में जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे तो उनको दबोच लिया गया. घटना की जानकारी मिलने के कुछ घंटे बाद ही प्रवीण को मुक्त करवाया गया. इसके बाद आरोपियों को गुरुवार को बीकानेर से दस्तयाब कर लाया गया और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया. शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें. Jaipur Crime news : हथियार दिखाकर युवक का अपहरण, 20 लाख की फिरौती मांगी, 3 बदमाश गिरफ्तार

चालीस हजार के सवा लाख कर दिए : पुलिस ने इस मामले में बीकानेर निवासी पंकज गोयल, नीरज गोयल, कालू खान, अखिल जावेद और इकबाल को गिरफ्तार किया है. अपहरण में काम में ली दो कारें भी जब्त की हैं. पुलिस ने बताया कि पंकज और नीरज रिश्तेदार हैं, जबकि अन्य 3 को रुपए वसूलने के लिए साथ लाए थे. पीड़ित प्रवीण कुमार भी मूलतः बीकानेर का रहने वाला है, जो थाना क्षेत्र के संगरिया में रहता है. उसने बीकानेर में पंकज से 40000 रुपए उधार लिए थे. ब्याज सहित पंकज उससे सवा लाख रुपए वसूलना चाह रहा था, जिसके उसका गुरुवार को उसकी दुकान से अपहरण किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.