ETV Bharat / state

Jaipur Crime news : हथियार दिखाकर युवक का अपहरण, 20 लाख की फिरौती मांगी, 3 बदमाश गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 9:20 PM IST

राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके से सरेआम हथियार दिखाकर युवक का अपहरण करने और 20 लाख रुपए फिरौती मांगने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Three Accused arrested of Abducting Youth
युवक का अपहरण करने वाले 3 गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके से 23 सितंबर को भरे बाजार में हथियार दिखाकर युवक का अपहरण करने और 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

20 लाख रुपए की फिरौती मांगी : डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सांगानेर थाना इलाके में प्रभुदयाल मार्ग से हथियार के बल पर विकास मीना के अपहरण का मामला उसके दोस्त विजय चौधरी ने दर्ज करवाया था. बदमाशों ने उसे वीडियो कॉल करके 20 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लगातार बदमाशों का पीछा किया और टोंक के ओन गांव निवासी सागर गुर्जर, रंजनगंज निवासी दिलखुश गुर्जर और रतनपुरा निवासी चंद्रशेखर नागर को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से अपहृत को सकुशल छुड़ा लिया गया है. इसके साथ ही बदमाशों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक कार और फर्जी नंबर प्लेट्स भी बरामद हुई हैं.

पढ़ें. Bhilwara Kidnapping Case : प्रॉपर्टी व्यावसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दोस्त के साथ जाते समय वारदात : उन्होंने बताया कि विजय चौधरी ने 23 सितंबर को सांगानेर थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त विकास मीना के साथ पानी का कैम्पर भरने के लिए प्रभुदयाल मार्ग पर गए थे. यहां एक गाड़ी में आए बदमाशों ने हथियार दिखाकर विकास मीना का अपहरण कर लिया और फिर उसे कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. फिरौती की रकम नहीं देने पर बदमाशों ने विकास को जान से मारने की धमकी दी.

लगातार किया पीछा, जंगल मे घेरकर पकड़ा : डीसीपी ज्ञानचंद यादव के अनुसार, घटनास्थल से लेकर बदमाशों के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण किया और लगातार बदमाशों का पीछा जारी रखा. वे पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार गाड़ी की नंबर प्लेट बदल रहे थे. आखिर में पुलिस ने टोंक जिले के घेरोली के जंगलों में बदमाशों की लोकेशन चिह्नित की और उन्हें दबोच लिया.

भीलवाड़ा-टोंक तक घुमाया, लाइटर-सिगरेट से दागा : पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश हैं. उन्होंने जयपुर से बाहर निकलते ही विकास के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. जयपुर से वे उसे लेकर भीलवाड़ा, बिजौलिया, मांडलगढ़, दूनी और टोंक में घूमते रहे. उसके शरीर पर कई जगह सिगरेट और लाइटर से दागने के निशान हैं. पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है. कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.