ETV Bharat / state

कोयले के नीचे छुपाकर लाए 28 लाख रुपए की अवैध शराब, आबकारी पुलिस ने किया जब्त

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:42 PM IST

जोधपुर में आबकारी पुलिस ने एक ट्रेलर से 28 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद (Illicit liquor worth lakhs confiscated in Jodhpur) की है. इस दौरान ट्रेलर का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

ट्रेलर से 28 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
ट्रेलर से 28 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद

जोधपुर. शहर आबकारी पुलिस ने करवड के पास मुखबिर की सूचना पर एक ट्रेलर से 28 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है. तस्करों ने (Illicit liquor worth lakhs confiscated in Jodhpur) कोयले से भरे ट्रक के नीचे एक बॉक्स बनाकर शराब छुपाई थी. लेकिन आबकारी ​पुलिस ने पूरी पड़ताल कर शराब बरामद की है.

अतिरिक्त आयुक्त आबकारी रामचन्द्र गरवा ने बताया कि मंगलवार रात को आबकारी को ट्रेलर से अवैध शराब आने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद करवड पुलिया के पास टीम तैनात की गई. आबकारी ने वहां नाकाबंदी भी की. देर रात को ट्रेलर वहां पहुंचा तो उसे रुकवाया गया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका चालक मौके से भाग गया. देखने में ट्रक में कोयला भरा हुआ था. लेकिन ट्रक में कोयले के नीचे एक अलग से पार्टिशन कर बॉक्स बनाया गया था. जिसे खोला गया उसमें 400 शराब कार्टन में 4200 बोतल व 2400 पव्वे बरामद हुए, जो सिर्फ पंजाब में बेचे जा सकते हैं.

पढ़ें. भीलवाड़ा से 11 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

आबकारी थाना के प्रभारी देवाराम चौधरी ने बताया कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. चालक व इस शराब के भेजने वालों की (Illicit liquor inside Coal in Jodhpur) तलाश के लिए जांच की जा रही है. पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत 28 लाख 80 हजार रुपए है. कार्रवाई आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिण एवं सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.