ETV Bharat / state

मैरिज एनिवर्सरी पर आईएएस ने इंदिरा रसोई में किया भोजन, 100 लोगों को करवाया भोजन

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:24 PM IST

जोधपुर में नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी के संग इंदिरा रसोई पर खाना खाया. इस दौरान उन्होंने 100 लोगों को भी अपनी तरफ से भोजन करवाया. इसी तरह जयपुर में जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में कूपन कटवाकर भोजन (Collector have food at Indira Rasoi in Jaipur) किया. शहर में 30 अधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर चल रही इंदिरा रसोई पर भोजन किया और कलेक्टर को फीडबैक दिया.

IAS ate food at Indira Rasoi on anniversary in Jodhpur
मैरिज एर्निवसरी पर आईएएस ने इंदिरा रसोई में किया भोजन, 100 लोगों को करवाया भोजन

जोधपुर/जयपुर. नगर निगम दक्षिण आयुक्त आईएएस अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को अपनी शादी की सालगिरह पर परिवार के साथ महात्मा गांधी हॉस्पिटल स्थित इंदिरा रसोई में भोजन कर सकारात्मक संदेश देने का प्रयास (IAS ate food at Indira Rasoi on anniversary) किया. शादी की सालगिरह पर पुरोहित ने 100 लोगों को अपनी तरफ से भोजन करवाया. वहीं, जयपुर में जिला कलेक्टर ने कूपन कटावा कर इंदिरा रसोई में भोजन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने 30 अलग-अलग इलाकों में अधिकारियों को भोजन करने व जायजा लेने के निर्देश दिए.

आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उन्होंने कहा कि शादी की सालगिरह पर परिवार के साथ इंदिरा रसोई में जाकर भोजन करने का मुख्य उद्देश्य आमजन में इंदिरा रसोई के प्रति सकारात्मक संदेश देने का प्रयास है. उन्होंने यहां 100 लाभार्थियों को भोजन भी करवाया. इस दौरान पुरोहित की पत्नी शैलजा पुरोहित, नातिन स्तुति भारद्वाज ने भी इंदिरा रसोई में भोजन किया.

पढ़ें: गहलोत ने पत्नी संग इंदिरा रसोई में खाया खाना, कहा- जिस मंशा से शुरू किया, वह पूरी हो गई

जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया और आम जनता के साथ बैठकर खाने का स्वाद भी चखा. इसके अलावा जयपुर शहर में 30 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में इंदिरा रसोइयों के औचक निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता की जांच की. जिला कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा रसोई में कूपन कटवाकर आमजन के साथ बैठकर भोजन किया. उन्होंने भोजन कर रहे अन्य लोगों से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक भी लिया.

पढ़ें: गंदे स्थल पर धो रहे थे बर्तन, खाने की गुणवत्ता भी सही नहीं...दो इंदिरा रसोई संस्थाओं का चयन निरस्त

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ शंकर लाल सैनी ने कलेक्ट्रेट में स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर आम जनता के साथ बैठकर भोजन किया. औचक निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को दी, जिसमें इंदिरा रसोईयों में पाई गई कमियों के बारे में अगवत कराया गया. खामियों को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन्दिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.