ETV Bharat / state

Paper leak case: पेपर लीक सरगना सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत खारिज

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 8:24 PM IST

HC rejects paper leak master mind bail
Paper leak case: पेपर लीक सरगना सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत खारिज

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के इनामी आरोपी सुरेश ढाका ने कोर्ट में अग्रिम जमानत का आवेदन किया. इसे राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी सुरेश ढाका की ओर से पेश अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है.

जस्टिस मदन गोपाल व्यास की अदालत ने यह कहते हुए कि महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अगर परीक्षा से पहले लीक जो जाएं, तो सबसे ज्यादा कष्ट उन मेहनती परीक्षार्थियों को होता है, जो प्रतिभा के बल पर किसी परीक्षा में अपनी योग्यता साबित करने का जतन करते है. एक प्रश्नपत्र का रद्द होना कई बार अभ्यर्थियों के भीतर असुरक्षा और अस्थिरता की भावना पैदा कर सकता है.

पढ़ेंः वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक: RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा के घर से 51 लाख कैश और 541 ग्राम सोना जब्त

प्रश्नपत्र लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश ढाका ने राजस्थान हाईकोर्ट के समक्ष अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया. इस पर सुप्रीम कोर्ट से वरिष्ठ अधिवक्ता ने पैरवी करते हुए अग्रिम जमानत देने की दलीलें पेश की. राज्य सरकार की ओर से एएजी अनिल जोशी ने कहा कि अभियुक्त का जयपुर में कोचिंग सेंटर चलता था और पेपर लीक मामले में सरगना है. वर्तमान में फरार है और अभियुक्त पर सरकार द्वारा एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है.

पढ़ेंः RPSC Paper leak case: आरोपी शेर सिंह मीणा का 11 दिन का रिमांड, अब उगलेगा पेपर लीक की कहानी

एएजी जोशी ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक करने के सम्बंध में भी दौसा में अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज है. अभियुक्त के विरूद्ध सार्वजनिक परीक्षाओं के पेपर लीक करने के 5 प्रकरण दर्ज हैं. अभियुक्त पेपर लीक गिरोह का सरगना है. इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.