ETV Bharat / state

पूर्व सरकार में योजनाओं को डिरेल करने के प्रयास हुए, अब सकारात्मक सोच के साथ काम करें अधिकारी-शेखावत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 9:58 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जोधपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मैराथन समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली दिशा की बैठक

जोधपुर. स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की सात घंटे से अधिक समय तक मैराथन बैठक ली. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक के बाद पिछली सरकार के कार्यकाल में योजनाओं की स्थिति को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि मैं बहुत दर्द के साथ यह बात कह सकता हूं कि केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं को जिस शिद्दत के साथ में धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार को काम करना चाहिए था. राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के चलते बहुत सारी योजनाओं को डिरेल करने के प्रयास हुए, लेकिन अब परिस्थितियां बदली हैं, अंधेरा छंटा है, सूरज निकला है और सूरज की रोशनी में नया कमल खिला है, मुझे लगता है कि अब सबकुछ बेहतर होगा.

अधिकारी सकारात्मक सोच से करेंगे काम : शेखावत ने कहा कि हमारा संकल्प है कि केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के अधिकारी जनसामान्य के हित में सकारात्मक सोच के साथ काम करें, ताकि जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके, उनका सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आचार संहिता और चुनाव की बाध्यताओं के चलते हुए आज की बैठक में एक लंबा अंतराल हुआ, इसलिए इस मीटिंग में हमने डिटेल में सारी चीजों पर चर्चा की. शेखावत ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है. सरकार के बनने के बाद में मोदी की ओर से शुरू की गई सारी योजनाएं धरातल पर प्रभावपूर्ण तरीके से उतरें और उनका प्रभाव नीचे गरीब व्यक्ति तक पहुंचे, इस दृष्टिकोण से हमने सभी योजनाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की है.

इसे भी पढ़ें-जोगेश्वर गर्ग बने मुख्य सचेतक, विधानसभा में संभालेंगे फ्लोर मैनेजमेंट

कुछ अधिकारियों के दिशा की बैठक में न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आज की बैठक में नहीं आए, उनको लेकर कलेक्टर से कहा गया है, वो संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे. बैठक में पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल, जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गीतादेवी बरवड़, जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.