ETV Bharat / state

खड़गे को बधाई देने पहुंचे धारीवाल, जोशी और राठौड़, दिव्या मदेरणा ने किया ये तंज

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 7:39 AM IST

Divya Maderna
Divya Maderna

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने के लिए दिल्ली पहुंचे गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर दिव्या मदेरणा ने निशाना साधा है. विधायक दिव्या मदेरणा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट (Divya Maderna Tweet) करते हुए लिखा कि कि एक समय वो जब 'खड़गे जी' इंतजार करते रहे, उनसे मिलने नहीं आए. आज समय बदला तो सबसे पहले पहुंचे हैं.

जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने राजस्थान के सियासी उलझन सुलझाने की बड़ी चुनौती है. इस बीच उन्हें बधाई देने के लिए सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे. वहीं उनके खास माने जाने वाले मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ भी खड़गे को बधाई देने पहुंचे. इन्हीं तीनों पर 25 सितंबर को बुलाई गई विधायक दल के समानांतर अलग रूप से विधायकों की बैठक बुलाने और आलाकमान के आदेशों की अवहेलना का आरोप है. खड़गे को बधाई देने के लिए इन नेताओं के दिल्ली पहुंचने के बाद ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए तंज कसा है.

दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक समय वो जब खड़गे जी इंतजार करते रहे, उनसे मिलने नहीं आए. आज समय बदला तो सबसे पहले पहुंचे हैं. दिव्या ने लिखा कि यह समय समय की बात है. विधायक ने ट्वीट में जो फोटो लगाई उसमें सीएम गहलोत नजर नहीं आ रहे हैं, इसके अपने ही सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

  • समय का फेर है -मिलने तक नहीं आए खड़के जी के लाख बुलाने पर,विधायक दल की मीटिंग को बॉयकॉट कर समांतर मीटिंग की और यही मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री प्रतिनिधि बनकर आए तो खड़के जी के सामने शर्त रखी कि जो फ़ेसला होगा वह 19 oct के बाद होगा व हम सिर्फ सोनिया गांधी जी से मिलेंगे ।

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- धारीवाल और महेश जोशी संग राठौड़ भी पहुंचे दिल्ली, खड़गे को दी बधाई...विधायक दल की बैठक के बहिष्कार पर मिला था नोटिस

विधायक दिव्या मदेरणा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाईकमान के खिलाफ साजिश वाले लोग सबसे पहले हैं, जो कांग्रेस के नए अध्यक्ष को बधाई देने दिल्ली गए हैं. संयोग से खड़गे ही विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने जयपुर भेजे गए पर्यवेक्षकों में से एक थे. जिन्होंने बाद में अनुशासन समिति को एक लिखित रिपोर्ट सौंपी. जिसके आधार पर नोटिस जारी हुए.

पढ़ें- इस भाजपा नेता के समर्थन में आईं दिव्या मदेरणा, कहा- आलाकमान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा

दिव्या ने ट्वीट कर कहा कि कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान, किए रंक राजा कई, निर्धन को धनवान. विधायक ने 25 सितंबर की घटना के साथ जोड़ कर लिखा की उस दिन 'खड़गे जी' के बुलाने पर नहीं आए. विधायक दल की मीटिंग को बॉयकॉट कर समांतर मीटिंग की थी. यही मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री ने खड़गे जी के सामने शर्त रखी कि जो फ़ेसला होगा वह 19 अक्टूबर के बाद होगा व हम सिर्फ 'सोनिया गांधी जी' से मिलेंगे. लेकिन आज उनसे मिलने सबसे पहले पहुंचे हैं.

Last Updated :Oct 20, 2022, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.