ETV Bharat / state

जोधपुर: संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:47 PM IST

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध का शव

जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसके बाद वृद्ध के शव को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने शुक्रवार को मोर्चरी पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

जोधपुर. जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र इलाके में घर से हर रोज की तरह पार्टी देने के लिए गुरुवार को एक 70 साल के वृद्ध घर से निकले. इसी दौरान पार्टी करने के बाद उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना मिलने पर बोरानाडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और देर रात मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना मिलते ही समाज के लोग भी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की दोपहर को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही एसीपी बोरानाडा सहित तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे और लोगों से समझाइश शुरू की.

संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध का शव

इस दौरान भील बस्ती बोरानाडा निवासी 40 साल के चतुर राम ने बोरानाडा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उसके पिता बुद्धाराम गुरुवार की शाम को हर रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए निकले थे. इस दौरान उनके साथ और भी कई लोग थे. मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे उसके पास फोन आया और कहा कि तुम्हारे पिताजी नीचे गिरे हुए हैं. जिस पर मृतक के दोनों पुत्र मौके पर पहुंचे और वृद्ध को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- पैसे के लेन-देन विवाद के चलते किया था होटल मैनेजर का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जोधपुर की बोरानाडा थाना पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही कहा कि जब तक पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक परिजनों की ओर से शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया जाएगा और ना ही शव को उठाया जाएगा. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. साथ ही पोस्टमॉर्टम कराने के बाद आने वाली रिपोर्ट में ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे.

Intro:जोधपुर
जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र इलाके में घर से हर रोज की तरह देने के लिए निकले एक 70 वर्षीय वृद्ध की पार्टी के बाद संदिग्ध हालत में मौत हो गई सूचना पर बोराडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और देर रात मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। चित्र वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद मृतक के परिजन व समाज के लोगों ने शुक्रवार दोपहर में मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया मृतक के परिजनों को वृद्ध की मौत पर संदेह है और रोने हत्या का आरोप लगाया है सूचना मिलते ही एसीपी बोरानाडा सहित तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे और लोगों से समझाइश शुरू की।

Body:सूचना मिलते ही समाज के लोग भी अस्पताल की मूर्ति में पहुंचे भील बस्ती बोरानाडा निवासी 40 वर्षीय चतुर राम ने बोरानाडा थाना पुलिस में रिपोर्ट दी और बताया कि उसके चित्र वर्षीय पिता बुद्धाराम गुरुवार की शाम को हर रोज की तरह चुगा देने के लिए घर से निकले थे ।जहां पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की और इस दौरान उनके साथ और भी कई लोग थे। मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9:00 बजे उसके पास फोन आया और कहा कि तुम्हारे पिताजी नीचे गिरे हुए हैं जिस पर मृतक के दोनों पुत्र मौके पर पहुंचे और 70 वर्षीय वृद्ध को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जोधपुर की बोरानाडा थाना पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही कहा कि जब तक पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा और ना ही शव को उठाया जाएगा पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं साथ ही पोस्टमार्टम कराने के बाद आने वाली रिपोर्ट में ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

बाईट कालूराम भील, भील समाज अध्यक्षConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.