ETV Bharat / state

जोधपुर पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:28 PM IST

NK singh jodhpur news, जोधपुर न्यूज

15वें वित्त आयोग की टीम शुक्रवार से चार दिवसीय प्रदेश दौरे पर रहेगी. जिसकी शुरुआत आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने टीम के साथ जोधपुर से की है. मीडिया से रूबरू होते हुए सिंह ने कई विशेष मुद्दों पर अपन राय व्यक्त की है.

जोधपुर. 15वें वित्त आयोग की टीम शुक्रवार से चार दिवसीय प्रदेश दौरे पर रहेगी. जिसकी शुरुआत आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने टीम के साथ जोधपुर से की है. 15वां वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह आज 20 लोगों की टीम के साथ जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजस्थान सरकार के मंत्री बीडी कल्ला ने उनकी अगवानी की.

इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर अध्यक्ष एनके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से कृषि के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग का पत्र प्राप्त हुआ है. जिस पर आयोग अध्ययन करने के बाद अपना फैसला लेगा.

एनके सिंह का शुरू हुआ प्रदेश दौरा

वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने कहा कि राजस्थान के प्रति सहानुभूति है और विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के बाद आर्थिक रूप से राजस्थान को कैसे विकसित किया जा सकता है. उसको लेकर भी आयोग अपनी तरफ से हरसंभव काम करेगा. वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह का कहना है कि प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए वे सरकार के साथ विचार विमर्श करेंगे और प्रदेश को विशेष पैकेज देने के सवाल पर कहा कि वह किसी भी प्रदेश में गए सभी ने विशेष पैकेज की मांग की है.

पढ़ें: पीएम की अपील- जरूर देखें चंद्रयान-2 की लैंडिंग, फोटो करुंगा रिट्वीट

हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि राजस्थान की परिस्थितियां सभी प्रदेश से अलग है लेकिन विशेष पैकेज पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बता दें कि वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह टीम के साथ 2 दिन तक जोधपुर दौरे पर रहेंगे. जहां पर वे प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों उद्योगपतियों और अर्थशास्त्री सहित अलग-अलग व्यापारी संगठनों से मुलाकात करेंगे.

Intro:जोधपुर
15 वित्त आयोग की टीम आज से चार दिवसीय प्रदेश दौरे पर रहेगी जिसकी शुरुआत आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने टीम के साथ जोधपुर से की 15 वा वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह आज 20 लोगों की टीम के साथ जोधपुर पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजस्थान सरकार के मंत्री बीडी कल्ला ने उनकी अगवानी की। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर अध्यक्ष एनके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से कृषि के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग का पत्र प्राप्त हुआ है जिस पर आयोग अध्ययन करने के बाद अपना फैसला लेगा। वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने कहा कि राजस्थान के प्रति सहानुभूति है और विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के बाद आर्थिक रूप से राजस्थान को कैसे विकसित किया जा सकता है उसको लेकर भी आयोग अपनी तरफ से हरसंभव काम करेगा।


Body:वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह का कहना है कि प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए वे सरकार के साथ विचार विमर्श करेंगे और प्रदेश को विशेष पैकेज देने के सवाल पर कहा कि वह किसी भी प्रदेश में गए सभी ने विशेष पैकेज की मांग की हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि राजस्थान की परिस्थितियां सभी प्रदेश से अलग है लेकिन विशेष पैकेज पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। बता देगी वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह टीम के साथ 2 दिन तक जोधपुर दौरे पर रहेंगे जहां पर भी प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों उद्योगपतियों और अर्थशास्त्री सहित अलग-अलग व्यापारी संगठन से मुलाकात करेंगे।


Conclusion:बाईट एन के सिंह अध्यक्ष वित्त आयोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.