ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को भगाने के विरोध में बिलाड़ा कस्बा बंद

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:34 PM IST

bilara town news, जोधपुर बिलाड़ा कस्बा बंद

15 साल की नाबालिग लड़की को भगाने के विरोध में जोधपुर जिले का बिलाड़ा कस्बा शनिवार को बंद रहा. इस दौरान विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

बिलाड़ा (जोधपुर). 15 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने व कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर बिलाड़ा कस्बा बंद रहा. विभिन्न संगठनों ने ने तहसील कार्यालय के समझ धरना दिया और कस्बे के बाजारों को बंद करवाया.

शनिवार को बिलाड़ा कस्बा रहा बंद...

यह है मामला
जानकारी के अनुसार 21 सितंबर की रात को कस्बे के ही एक युवक पर एक नाबालिग बालिका को घर से भगा कर ले जाने का आरोप है. इसको लेकर लड़की के पिता द्वारा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने बिलाड़ा कस्बा बंद रखने का आह्वान किया था. साथ ही आरोप है कि दूसरा पक्ष रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दे रहा है.

पढे़ंः बड़ा हादसाः उदयपुर में स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

शनिवार को हुए प्रदर्शन में आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने के विरोध में डीवाईएसपी मुमताज खान का पूतला भी फूंका गया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी पक्षपात कर रहे हैं. इसलिए उनकी मांग है कि 3 दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार और डीवाईएसपी को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढे़ंः जम्मू-कश्मीर : रामबन एनकाउंटर खत्म, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

प्रशासन ने की समझाइश

उधर प्रदर्शन के मद्देनजर कस्बे में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. एडिशनल एसपी रघुनाथ गर्ग, एसडीएम रवींद्र चौधरी, तहसीलदार ताराचंद प्रजापत, थानाधिकारी मनीष देव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस ने बंद के दौरान अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की गई. पुलिस-प्रशासन ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. जिसके बाद धरना-प्रदर्शन बंद कर दिया गया.

Intro:Body:नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में हिंदू संगठनों का बिलाड़ा बंद के आह्वान के चलते पूर्ण रूप से बिलाड़ा रहा बंद,डीवाईएसपी मुमताज खान का जलाया पुतला,प्रशासन पहुंचा वार्ता करने
बिलाड़ा- कस्बे से 15 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने व कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 27 सितंबर को तहसील कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर बिलाड़ा बंद का आह्वान किया जिसके चलते आज शनिवार को बिलाड़ा कस्बा पूर्ण रूप से बंद दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार 21 सितंबर की रात को नईमुद्दीन पुत्र अय्यूब कुरैशी एक नाबालिग बालिका को घर से भगा कर ले गया ।इसको लेकर कई प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया ।लड़की के पिता द्वार रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाएं जाने के बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया साथ ही बालिका के परिवार पर लड़की भगा ले जाने की रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दी जा रही थी। इसी के चलते हिंदू संगठनों ने मिलकर आज पूर्ण रूप से बिलाड़ा बंद करवाया गया। साथ ही बिलाड़ा डीवाईएसपी मुमताज खान के विरोध में नारे लगाते हुए उनका पुतला जलाया गया। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि बिलाड़ा डीवाईएसपी मुमताज खान मुस्लिम होने की वजह से जांच में शीतलता बरती जा रही है। सभी ने मिलकर डीवाईएसपी को हटाने की मांग की,साथ ही 3 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग रखी। 3 दिन के अंदर अंदर अगर कोई कार्रवाई नहीं करने पर हिन्दू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ।इस मौके पर एडिशनल एसपी रघुनाथ गर्ग,एसडीएम रवींद्र चौधरी,तहसीलदार ताराचंद प्रजापत,थानाधिकारी मनीष देव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने बंद के दौरान अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया।कस्बे के हर चौराहे पर पुलिस का भारी जाब्ता लगाया गया ।शांतिपूर्ण बंद के दौरान पूरा प्रशासनिक अमला सोजती गेट चौराहे पर प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने पहुंचा। वार्ता में एडिशनल एसपी रघुनाथ गर्ग द्वारा 3 दिन के अंदर निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना खत्म किया गया।

Bite 1 रघुनाथ गर्ग, एडिशनल एसपी
Bite 2 संपत पुनिया, शिव सेना नेताConclusion:
Last Updated :Sep 28, 2019, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.