ETV Bharat / state

गहलोत के गढ़ में गरजे शाह, कहा- 100 बच्चों की मांओं की लगेगी हाय

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 6:44 PM IST

बच्चों की मौत पर बोले अमित शाह,  Amit Shah said on the death of children
बच्चों की मौत पर बोले अमित शाह

जोधपुर में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने CAA के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोटा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आपको कोटा में मरने वाले बच्चों की मांओं की हाय लगेगी, उनकी सुध लेने के बजाय आप दूसरे कामों में व्यस्त हो. साथ ही अमित शाह ने कहा कि दिल्ली दरबार में झुकना बंद कर दीजिए.

जोधपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जोधपुर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपको कोटा में मरने वाले बच्चों की मांओं की हाय लगेगी, आप उनकी सुध लेने के बजाय दूसरे कामों में व्यस्त हो. शाह ने कहा कि दिल्ली दरबार में झुकना बंद कर दीजिए. हजारों की संख्या में विस्थापितों को नागरिकता का इंतजार है, लेकिन आप उसका विरोध कर रहे हैं.

अमित शाह ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जुबानी हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी बंगाल में रह रहे शर्णार्थियों की नागरिकता के आड़े क्यों आ रही हैं. बरसों से नागरिकता संशोधन से जुड़ा मामला लटका हुआ था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया. अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री ने सरकार के कामों को गिनाते हुए राहुल गांधी की ओर से किए जाने वाले विरोध भी गिनाए.

पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, नहीं लेंगे CAA को वापस

गृहमंत्री ने जनता से CAA के पक्ष में मिस्ड कॉल के लिए नंबर डायल करवाए. साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस सेवा दल की ओर से वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि देश के महान सपूत का अपमान कांग्रेस कर रही है. वहीं, इस दौरान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला.

साथ ही राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपने संबोधन में कोटा की घटना के लिए सीएम गहलोत का इस्तीफा मांगा. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरकीय जीवन से विस्थापितों को मुक्ति दिलाने का काम शाह और मोदी की जोड़ी ने किया है. इसके लिए हम मारवाड़ की धरती से अभिनंदन करते है.

Intro:जोधपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां नागरिक संशोधन बिल का विरोध वोटों की राजनीति के लिए कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने तय कर लिया है कि किसी भी कीमत पर इस बिल से पीछे नहीं हटेंगे गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी मैं अगर नागरिकता संशोधन कानून पूरा पढ़ा है तो मैं चुनौती देता हूं इस पर कहीं पर भी एक शब्द भी किसी नागरिकता लेने का लिखा हो और अगर नहीं पढ़ा है तो मैं पितावली भाषा में भी कानून राहुल बाबा को भेज देता हूं Body:अमित शाह ने अपने भाषण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि ममता दीदी क्यों बंगाल में रह रहे शरणार्थियों की नागरिकता में आड़े आ रही है अमित शाह ने कहा कि बरसों से नागरिकता संशोधन से जुड़ा भी लटका हुआ था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया अपने उद्बोधन के दौरान गृहमंत्री ने सरकार के कामों को गिनाते हुए राहुल गांधी द्वारा किए जाने वाले विरोध भी गिनाए । गृहमंत्री ने जनता से नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में मिस्ड कॉल के लिए नम्बर डायल करवाये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि गहलोत जी आपको कोटा में मरने वाले बच्चों की माओं की हाय लगेगी आप उनकी सुध लेने के बजाय दूसरे कामों में व्यस्त हो। दिल्ली दरबार में झुकना बंद कर दीजिए हजारों की संख्या में विस्थापितों को नागरिकता का इंतजार है लेकिन आप उसका विरोध कर रहे हैं।Conclusion:गृहमंत्री ने कांग्रेस सेवा दल वाड़ा वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर भी कहा कि देश के महान सपूत का अपमान कांग्रेस कर रही है। सभा में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अशोक गहलोत पर जोरदार तल्ख टिप्पणियां की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपने उद्बोधन में कोटा की घटना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नारकीय जीवन से विस्थापितों को मुक्ति दिलाने का काम शाह मोदी की जोड़ी ने किया है इसके लिए हम मारवाड़ की धरती से अभिनंदन करते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.