ETV Bharat / state

मंडी व्यापारी के साथ लूट की वारदात के तीनों आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख भी बरामद

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 10:43 PM IST

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में मंडोर मंडी में व्यापारी से हुई 7 लाख की लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट की राशि भी बरामद कर ली है.

3 accused of Rs 7 lakh loot arrested in Jodhpur, loot money recovered
मंडी व्यापारी के साथ लूट की वारदात के तीनों आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख भी बरामद

जोधपुर. शहर के महामंदिर क्षेत्र में शुक्रवार रात को मंडोर मंडी के व्यापारी के साथ हुई 7 लाख की लूट मामले में पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

इसके लिए पुलिस ने पूरी रात सर्च आपरेशन चलाया. एक आरोपी चलती बोलेरो से कूद गया था, उसे बोरानाडा क्षेत्र से पकड़ा गया. जबकि दो जनों को इंडाना होटल के पाबूपुरा के पास स्थित जंगलनुमा और दलदल मैदान से पकड़ा. एक अन्य संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिससे अभी पूछताछ चल रही है. दोनों आरोपी पूरी रात झाडियों में छुपे रहे. पुलिस का कहना है कि अलसुबह आरोपी भागने के लिए बाहर निकले, तो पुलिस ने पकड़ा. इस दौरान चोटिल हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लूट की राशि बरामद कर ली है.

पढ़ें: Loot in Jodhpur : बोलेरो से आए बदमाशों ने व्यापारी पर किया तलवार से हमला, 7 लाख की नकदी लेकर फरार

पूरी रात घेराबंदी, सुबह निकलेः पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो गाड़ी से तीनों आरोपी भागे थे. इस दौरान पाबूपुरा से पहले मिलिट्री चौराहे के पास एक आरोपी चलती गाड़ी से कूद गया ओर वहां से भाग गया. इस दौरान तीन जगह नाकाबंदी तोड़ी. उसके बाद गाड़ी छोड़ कर पाबूपुरा की और भाग गए. झाड़ियों में तलाश के लिए ड्रेगन लाइट से सर्चिंग शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल पचपदरा बाड़मेर के साइयों की ढाणी निवासी रणजीत जाट, कलेवा निवासी मुकेश जाखड़ और भगतासनी निवासी धर्मेंद्र जाट को पकड़ा है. गाड़ी में ही आरोपियों ने लूट की राशि दो टुकड़ों में बांट ली. रणजीत अपना हिस्सा लेकर भाग गया था. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान से उसे पकड़ा.

पढ़ें: Loot in Kota : उधार लेकर जा रहे कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, 31 लाख लूटकर फरार बदमाश

यह है मामलाः मंडोर मंडी में कालीमिर्च व्यापारी प्रेम बिडला शुक्रवार शाम को मंडी से स्कूटर से अपने घर के लिए निकले थे. इस दौरान उनके नजदीक एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी आई, जिसके वजह से वह गिर गए. इस दौरान गाड़ी में बैठे बदमाश ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया, तो प्रेम ने छोड़ा नहीं. इस पर धारदार हथियार से हाथ पर वार किया. बैग छूटते ही बदमाश गाड़ी लेकर भाग गए थे. पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी. जिसके बाद बदमाशों ने अपनी बोलेरो शिकारगढ क्षेत्र में छोड़ दी और नजदीक झाडियां में जाकर छुप गए थे.

Last Updated : Aug 5, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.