ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023: ट्रैफिक समस्या का होगा समाधान: पाल रोड पर बनेंगे दो फ्लाईओवर

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:05 PM IST

2 flyover announced for Jodhpur city in Rajasthan Budget 2023
ट्रैफिक समस्या का होगा समाधान: पाल रोड पर बनेंगे दो फ्लाईओवर

जोधपुर के लिए प्रदेश के बजट में कई घोषणाएं सीएम अशोक गहलोत ने की हैं. इनमें पाल रोड पर दो फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की गई (2 flyover announced for Jodhpur city) है, जिससे ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पूर्व के बजट में शहर के ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए महामंदिर से चौपासनी रोड तक एलिवेटेड रोड की घोषणा की थी. लेकिन इसका जिम्मा केंद्र द्वारा लिए जाने के बाद इस बजट में सीएम अशोक गहलात ने शहर के सर्वाधिक ट्रैफिक का दबाव झेलने वाली पाल रोड की सुध ली है. इस सड़क पर दो फ्लाईओवर की घोषणा की गई है.

इसके अलावा शहर की प्रमुख बाहरी सड़कों को दुरुस्त करने व सेहत सुधारने के लिए बड़ी घोषणाएं सीएम ने की हैं. पहला फ्लाई ओवर बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के आगे कॉक्स कुटीर से शुरू होगा जो लूणी पंचायत समिति तक जाएगा. इस पर 135 करोड़ रुपए खर्च होंगे. दूसरा नहर चौराहा पर बनेगा. जिस पर 80 करोड़ की लागत आएगी. मथुरादास माथुर अस्पताल में 100 बेड का कॉटेज वार्ड बनेगा. इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 50 करोड़ रुपए की लागत से रोबोटिक सर्जरी सेंटर स्थापित होगा. इसके अलावा आंखों के उपचार के लिए आप्थेलेमिक सेंटर आफ एक्सीलेंस बनेगा जिस पर भी 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : जोधपुर में खुलेगा मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, गोल्फ कोर्स और मेजर शैतानसिंह म्यूजियम की भी घोषणा

इसके अलावा लूणी में कन्या महाविद्यालय, अणवाना ओसियां में आईटीआई कॉलेज, बालेसर में खेल स्टेडियम, जोधपुर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, जोधपुर के स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में स्विमिंग पूल, मंडोर के जिला अस्पताल में क्रिटिकल केअर ब्लॉक बनेगा. ओसियां सीएचसी को उपजिला अस्पताल बनाया जाएगा. परिवहन व्यवस्था के लिए आटोमे​टेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर बनेगा. ओसियां के नांदिया खुर्द व शेरगढ़ के खुडियाला में पुलिस चौकी खुलेगी.

पढ़ें: भरतपुर संभाग को सौगात: ERCP के लिए 13000 करोड़ का ऐलान, भरतपुर में खुलेंगे होम्योपैथिक व विशेष योग्यजनों के लिए कॉलेज

शहर के लिए प्रमुख घोषणाएं:

  1. अशोक उद्यान में स्पोर्ट्स कांपलेक्स बनेगा जिस पर 11 करोड़ की लागत आएगी.
  2. रातानाडा गणेश मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण पर 5 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
  3. मंडोर गार्डन में विकास कार्यों पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  4. पावटा चौराहा से मंडोर तक 15 करोड़ की लागत से गौरव पथ का निर्माण होगा.
  5. कायलाना झील से केरू की तरफ जाने वाली सड़क के पास अतिरिक्त लेन बनेगी जिस पर 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  6. घोड़ा घाटी से सूरसागर तक वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण होगा जिस पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  7. 15 करोड़ की लागत से नया डाक बंगला बनेगा.
  8. पाली रोड पर स्थित अर्बन हाट के पुनर्निर्माण विकास कार्य पर 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  9. रूपावतों के बेरा में उच्च जलाशय निर्माण और वितरण प्रणाली पर 6 करोड़ खर्च होंगे.
  10. वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुरपुरा बांध जोधपुर, हेमावास बांध पाली में इको एडवेंचर टूरिज्म साइट विकसित की जाएगी.
  11. जोधपुर के सभी हेरिटेज स्मारक, मंदिरों एवं परकोटे का संधिकरण किया जाएगा.
  12. जोधपुर में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय खुलेगा. इसके अलावा एनआई एक्ट प्रकरण के लिए विशेष महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय भी स्थापित होगा. एक विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट के लिए भी खोला जाएगा.
  13. केंद्रीय कारागृह में बच्चों की देखरेख के लिए क्रेच की स्थापना होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.