ETV Bharat / state

जिले में ऑपरेशन आवाज की शुरुआत, महिलाओं की आवाज बुलंद करने के लिए जिले में हो रहे कार्यक्रम

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:08 PM IST

झुंझुनू में शुरू किए गए ऑपरेशन आवाज कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने जोर दिया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं कहा कि यदि उनके साथ किसी प्रकार का गलत व्यवहार, मारपीट, झग्ड़ा, दादागीरी, शराब पीकर लड़ाई करना जैसे अपारध होते हुए दिखाई दे तो तुरंत थाने में इसकी सूचना दें.

rajasthan news, jhunjhunu news
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने की महिलाओं से की वार्ता

झुंझुनू. ऑपरेशन आवाज कार्यक्रम के तहत नारी को सशक्त बनाने और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने शहर की झुग्गी झोपड़ियों सहित तीन कच्ची बस्तियों में महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचार से संबंधित अनेक प्रकार के कानून के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं, बालिकाओं से किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार, मारपीट, झग्ड़ा, दादागिरी, शराब पीकर लड़ाई करना, दहेज के लिए परेशान करना, भूण्र लिंग की जांच करवाने सहित अनेक प्रकार के छोटे से छोटे अपराध कहीं पर होते हुए दिखाई दें या स्वयं किसी व्यक्ति की ओर से परेशान करने जैसी घटना से परेशान हो तो अपने पास स्थित पुलिस थाने में इसकी सूचना तुरंत दें.

महिलाएं बात को जल्दी समझे तो एसपी ने की मारवाड़ी में बात

झुंझुनू के हवाई पट्टी चौराहा स्थित कच्ची बस्ती में झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने महिलाओं से मारवाड़ी भाषा में बात करते हुए कहा कि ‘‘आपरी मां बहना नह कोई परेशान करह हैं तो थे मां-बहना पुलिस थाना माई नह जाकर बताओं,‘‘ बंजारों और अन्य समुदाय की उपस्थित महिलाओं को कहा कि ‘‘माता-बहना री आबरू ने बच्चावण के लिए झुंझुनू पुलिस हर समय तैयार खड़ी हैं,‘‘ शर्मा ने कहा कि अगर कोई कच्ची बस्ती का पुरुष महिला के साथ शराब पीकर मारपीट करता हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उन्होंने सभी महिलाओं से कहा कि अपनी बस्ती में कोई भी व्यक्ति बदमाशी करता हैं, या किसी बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाने में दें.

पढ़ें- झुंझुनू: गोदाम के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों का अनाज किया पार

कच्ची बस्तियों में बंटवाएं जा रहे पंपलेट

पुलिस विभाग की ओर से कच्ची बस्तियों में बंटवाएं जा रहे अपराधों की जानकारी से संबंधित पम्पलेंट के बारे में बताते हुए एसपी शर्मा ने कहा कि महिलाएं, युवा छात्राएं, बालिकाएं पम्पलेंट में दर्शाएं गए किसी भी तरह के अपराध को होते हुए देखे तो इस पर लिखे गए नंबर पर तुरंत सूचना दें. संबंधित के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी.

कच्ची बस्तियों में निवासरत बंजारों और अन्य परिवारों को कानून की जानकारी देते हुए नारी को सुरक्षित रहने और नारी शक्ति का महत्व बताएं. इस दौरान हवाई पट्टी चौराहा के पास स्थित कच्ची बस्ती के लोगों ने झुंझुनू एसपी को बस्ती में शौचालय, पानी, बिजली की समस्या बताई तो एसपी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर यहां की समस्या से अवगत कराएंगे.

पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित

मोड़ा पहाड़ के वार्ड 57 में नायकान बस्ती की महिलाओं को कानून संबंधित अनेक प्रकार की जानकारियां देते हुए ऑपरेशन आवाज के प्रभारी सिटी सीओं लोकेंद्र दादरवाल ने कहा कि महिलाएं सशक्त बने इसके लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित हैं, किसी भी प्रकार की छेड़खानी या कोई व्यक्ति किसी महिला से अभद्र भाषा या गलत व्यवहार करता हो तो इसकी जानकारी संबंधित पुलिस थाने में दें, ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें.

उन्होंने कहा कि महिलाएं और छात्राएं अपनी आवाज को बुलंद करें, छोटी से छोटी घटना के बारे में पुलिस को बताएं, यहां जो महिलाएं और बच्चियां कानून की जानकारी लेने आई हैं, वे अपने आस-पड़ोस रिश्तेदार एवं आस-पास के क्षेत्र में अन्य महिलाओं को कानून की जानकारी दें.

ऑपरेशन आवाज में निकलकर आ रही हैं, महिलाओं की समस्या, सीटी सीओं ने तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश

इस दौरान वार्ड संख्या 58 की महिला ने किसी व्यक्ति द्वारा परेशान करने की घटना सीटी सीओं को बताई तो उन्होनें मौके पर कोतवाली थाने के कांस्टेबल को महिला द्वारा दिए गए लिखित पत्र से कोतवाली में मामला दर्ज कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के र्निदेश दिए.

पढ़ें- 'ऑपरेशन आवाज' अभियान की शुरुआत, दी गई महिला अधिकारों की जानकारी

मजदूर तबके की महिलाओं और बच्चों को दी कानून एवं कोरोना संबंधित जानकारी

मंड्रेला रोड़ स्थित जौधपुरियां कच्ची बस्ती में रहने वाली महिलाओं को एसपी ने कहा कि मुख्य रूप से मजदूर तबके के लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य हैं. जोधपुरियां बस्ती की महिलाओं को एसपी ने कहा कि ऑपरेशन आवाज के तहत बांटे जा रहे मास्क, साबुन का इस्तेमाल करें. उन्होंने मजदूर महिला र्वग को कहा कि किसी भी प्रकार के छोटे से लेकर बड़े अपराध के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें, इसकी जानकारी पुलिस को दें. उन्होनें कोरोना माहमारी जागरूकता अभियान के तहत साबुन से हाथ धोने, मास्क पहनने, सैनेटाईजर का उपयोग करने के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाएं अपने आस पड़ौस में हो रहे लड़ाई-झगड़े, दादगिरी करने वाले लोगों के बारे में पुलिस बताएं ताकि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें. यहां उपस्थित महिलाओं से कहा कि अपनी बच्चियों को पढ़ाते हुए उनकी सुरक्षा करें, लड़कों को महिलाओं के प्रति सम्मान करने और बड़ों की ईज्जत करने के बारे में बताएं.

इस दौरान कच्ची बस्ती में मास्क डिटॉल का साबुन और बिस्किट, झुंझुनूं नागरिक मंच की ओर से वितरित किए गए. इस दौरान झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमियां, भावना शर्मा, पवन पुजारी, आनन्द पुजारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.